Jaivardhan News

कोरोना जागरूकता की अनूठी शायरियां पढ़कर आप भी हो जाएंगे गदगद

1 30 https://jaivardhannews.com/unique-initiative-of-corona-shayari-on-trucks/

कोरोना शायरी उसी रोचक और मौजी अंदाज में लिखी हैं जैसी आप ट्रकों के पीछे पढ़ते हैं। इसमें अनेक भावों के साथ वैक्सीन लगवाने और मास्क का निरंतर उपयोग करने के संदेश दिया हैं। कुछ इस प्रकार की हैं ये कोरोना शायरी

देखो मगर प्यार से
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से

मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना

हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा

टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे

यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज

टीका नहीं लगवाने से
यमराज बहुत खुश होता है।

चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल

बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला

कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी

मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

Exit mobile version