
Vaishnav Vairagi Samaj : प्रदेश के वैष्णव वैरागी समाज को जयपुर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमंत्रित किया। अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ प्रदेशाध्यक्ष बलवंत वैष्णव के नेतृत्व में समाज का प्रतिनिधि मंडल पहुंचा और मुख्यमंत्री से दो घंटे तक डोली भूमि सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सिर्फ तसल्ली से सबकी बात सुनी, बल्कि समाधान का आश्वासन भी दिया।
CM Bhajanlal Sharma : वैष्णव वैरागी समाज की बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि मंदिर की सेवा पूजा करने वाले समाज की पूरे गांव में गहरी पेठ है। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए वैष्णव वैरागी समाज के प्रयासों का जिक्र भी किया। सीएम बोले कि आज फिर सनातन धर्म को लेकर आमजन को भ्रमित करने के प्रयास हो रहे हैं। इसलिए वैष्णव वैरागी पुजारी समाज को घर घर जाकर सनातन धर्म की रक्षा के लिए अलख जगानी होगी।
Rajasthan Pujari Samaj : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कुम्भ में राजस्थान के निवासियों के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था सरकार ने दी और उसी दिन पुजारियों के वेतन में भी बढ़ोतरी की थी और आगे भी बढ़ोतरी की जाएगी। मुख्यमंत्री को समाज द्वारा अवगत कराया कि मंदिर के पुजारियों का नाम मंदिर के साथ जुड़ी कृषि भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में सन 1991 से पहले अंकित होते थे, जिसको वर्ष 1991 में भाजपा सरकार के दौरान ही राजस्व विभाग से परिपत्र जारी कर हटा दिए थे, जिसकी वजह से आए दिन भूमाफिया ऐसी जमीनों पर कब्जा करने लगे है।
Pujari Samaj : पुजारियों को वहां से बेदखल करने लगे। इसलिए 13 दिसम्बर 1991 के उस राजस्व विभाग के परिपत्र को विड्रॉ किया जाकर पुनः पूर्ववत स्थिति बहाल की जावे।
CM Bhajanlal Sharma ने किया आश्वस्त
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी ओर राजस्थान ओबीसी की सूची में साद, स्वामी, वैरागी नाम का अंकन है। इसके साथ वैष्णव नाम को भी जोड़ा जाएगा और सेंट्रल ओबीसी सूची में केवल साद ओर स्वामी जाति का उल्लेख है। उसमें भी वैरागी शब्द को भी जुड़वाने का प्रयास किया जाएगा। इस पर पूरे समाज ने करतल ध्वनि से उनका आभार व्यक्त किया।