01 44 https://jaivardhannews.com/vaksin-tika/

राजसमंद। देलवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पंचायतीराज विभाग के कार्मिक, अधिकारी व जनप्रतिनिधियों के टीकाकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। देलवाड़ा अस्पताल में शिविर आयोजित किया गया, जहां दो दिनों में पचास से ज्यादा पंच, सरपंच व जनप्रतिनिधियों के कोरोना से बचाव का टीकाकरण किया गया। देलवाड़ा, नेगडिय़ा, बिलोता, घोड़च, नेड़च, लाल मादड़ी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के टीकाकरण किया गया। तहसीलदार हुकम कंवर ने भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे देलवाड़ा पहुंचकर विशेष शिविर में जनप्रतिनिधि कोरोना से बचाव का टीका लगवाएं। 18 से 44 वर्ष की उम्र तक के सभी जनप्रतिनिधियों के टीकारण किया जा रहा है। विशेष शिविर में एएनएम भगवतीदेवी व एएनएम सरोज द्वारा टीकाकरण किया गया। सुबह दस बजे से ही शिविर शुरू हो गया और शाम तक टीकाकरण का कार्य जारी रहा। पंचायत समिति देलवाड़ा के माध्यम से सभी पंच, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों को सूचित कर दिया, लेकिन अभी तक कई जनप्रतिनिधि पहुंचे। ऐसे में प्रशासन द्वारा विशेष अपील की है कि सभी जनप्रतिनिधि देलवाड़ा अस्पताल पहुंचकर प्राथमिकता से कोरोना से बचाव का टीका लगाए।
डॉ. जोशी का जताया आभार
क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने पंच, सरपंच व पंचायतीराज विभाग के सभी जनप्रतिनिधियों को फ्रंटलाइन वर्कर्स की तर्ज पर कोरोना से बचाव के टीके लगाने के लिए कलक्टर अरविंद कुमार पोसवाल को विशेष निर्देश दिए। डॉ. जोशी ने लिखा कि जनप्रतिनिधि भी दिन रात आमजन की सेवा में जुटे हुए हैं। ऐसे में इनके भी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह प्राथमिकता से कोरोना से बचाव के टीके लगने चाहिए। इस पर जिला कलक्टर के निर्देश पर प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं, जहां ब्लॉक के सभी पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के टीकाकरण किया जा रहा है। इस पर जनप्रतिनिधियों ने डॉ. सीपी जोशी का आभार ज्ञापित किया है।