कांग्रेस नेता व राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के अलवर में स्थित ऑफिस में कुछ अज्ञात बदमाशों ने तोड़फोड़ कर दी। यह घटना अलवर में रात्रि 12 बजे की है, उस वक्त टीकाराम जूली धौलपूर से अलवर आए थे। बताया गया कि रविवार रात को कुछ बदमाश आए और विधायक टीकाराम जूली के ऑफिस में जमकर तोड़ फोड कर दी। जानकारी के अनुसार बदमाश कार में आए थे। हालांकि पुलिस द्वारा इस मामले की त्वरित जांच की जा रही हैं।
पुलिस ने बताया कि कांग्रेस विधायक टीकाराम जूली के अलवर में मोती डूंगरी पर एक ऑफिस बना हुआ है। जहां रविवार देर रात्रि को कुछ बदमाश आए और कार्यालय की जमकर तोड़फोड़ कर दी। बताया कि बदमाशों ने ऑफिस के गेट को कार की टक्कर से बुरी तरह तोड़ दिया था। घटना से कुछ देर पूर्व ही कांग्रेस नेता टीकाराम जूली अलवर आए था। इस घटना के बाद बदमाश कार में सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने इस घटना के बाद तीन- चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस कर रही गहन जांच
इस घटना के बाद पुलिस द्वारा गहन जांच की जा रही है। पुलिस ने तीन चार लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया। उनसे भी पुछताछ की जा रही है। जानकारी के अनुसार तोड़फोड़ के समय ऑफिस में स्टाफ के तीन लोग सो रहे थे। सूचना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली भी मौके पर पहुंचे व पुलिस को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया। पुलिस द्वारा ऑफिस स्टाफ से भी घटना को लेकर जानकारी ली जा रही है।