Villagers Demand : राजसमंद जिले के कुंभलगढ़ उपखंड क्षेत्र के कुंचोली सरपंच निर्मलादेवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अजमेर विद्युत वितरण निगम केलवाड़ा के सहायक अभियंता को ज्ञापन देकर लाइनमैन देवेंद्र कुमार को वापस कुंचोली गांव में लगाने की मांग उठाई है। सरपंच के साथ किशनसिंह, कमलेश कुमार, शिवम लौहार, राजू सिंह, लक्ष्मणलाल, भंवरलाल, मोहनलाल, कल्पेश गर्ग, शंभूलाल, केसुलाल सहित ग्रामीणों ने बताया कि कुंचोली में कार्यरत लाइनमैन देवेंद्र कुमार को केलवाड़ा लगाने की वजह से गांव की बिजली आपूर्ति व्यवस्था गड़ृबड़ा गई है। अनियमित बिजली आपूर्ति का आरोप लगाते हुए लाइनमैन देवेंद्र कुमार को वापस कुंचोली में नियुक्त करने की मांग की है। Kumbhalgarh News
ग्रामीणों ने बताया कि लाइनमैन देवेंद्र कुमार का कुंचैली में कार्यकाल अच्छा था। गांवों में विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से चल रही थी। लेकिन, पिछले कुछ महीनों से देवेंद्र कुमार को विद्युत ग्रेड केलवाड़ा में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके परिणामस्वरूप, कुचली पंचायत के गांवों, विशेष रूप से वावदा और कुचली में, विद्युत व्यवस्था अत्यंत खराब हो गई है। दिन में कई बार बिजली गुल हो जाती है और रात भर पूरी तरह से बंद रहती है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि गर्मी के मौसम में पशुओं के लिए पानी भी नहीं मिल पा रहा है। साथ ही खेतों की बिजली भी वक्त पर नहीं आने से फसले सूख रही है। ग्रामीणों का आरोप की रात भर बिजली नहीं आने से सो पाना भी मुश्किल हो गया।
ये भी पढ़ें : Accused arrested : होटल में तोड़फोड़ और मारपीट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार