news https://jaivardhannews.com/villagers-gave-grand-welcome-to-national-winning-daughters/

राजसमंद जिले के बामनिया कलां, रेलमगरा की दो बेटियों के राष्ट्रीय रजत पदक जीत कर आंध्रप्रदेश से वापस गांव लौटने पर ग्रामवासियों ने भव्य स्वागत किया। मुख्य प्रशिक्षक एवं राजसमंद जिला कबड्डी संघ सचिव दिनेश कुमार सनाढ्य, रिया कुमावत, हर्षिता कुमावत , कोच नारायण लाल का माला, तिलक, शाल, इकलाई से स्वागत किया। ग्रामवासियों ने डीजे के साथ चारभुजा मन्दिर पहुंचे, जहां पर चारभुजाजी के दर्शन पश्चात श्रीनाथजी की तस्वीर, ट्रैकशूट गिफ्ट दिए।

रामेश्वर पांडिया ने कहा कि इन बालिकाओं ने अपने गाँव का नाम पूरे भारत में रोशन किया l संचालन सांवरिया वैष्णव ने किया l इस दौरान श्याम मालीवाल, प्रेम मरावंडिया, मांगीलाल सुखाया, कैलाश टेलर, राम चंद्र बातरा, अंबालाल मारोटिया, पूर्व सरपंच कैलाशी देवी, सुनील मालीवाल, जानकीलाल, रामचंद्र पटवारी, बालूराम सुथार, गोपीलाल सिरोठा, योगेश सुखवाल, हीरालाल सुखाया, जगदीश व्यास, खेम मरावंडीया, लेहरुलाल सुखाया, पूरण जी, देवकिशन सिरोठा, रामचंद्र मरावंडीया, रतन मारोटिया, कालू माली, कन्हैयालाल मालीवाल आदि मौजूद थे।

28 साल बाद राजस्थान को मिला रजत पदक

राष्ट्रीय 14 वर्षीय छात्र वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में 28 वर्ष बाद राजस्थान की बेटियों ने रजत पदक प्राप्त किया। मुख्य प्रशिक्षक दिनेश कुमार सनाढ्य ने बताया कि सेमी फाइनल में महाराष्ट्र को हराकर हरियाणा से फाइनल खेला। कड़े संघर्ष के बाद 7 अंकों से जीत कर रजत पदक प्राप्त किया। सनाढ्य ने कहा कि यह प्रतियोगिता 28 जनवरी से 1 फरवरी तक आंध्र प्रदेश में संपादित हुई थी l