राजसमंद जिले के देलवाड़ा कस्बे में हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम से लौट रहे आरएसएस कार्यकर्ता, प्रचारक सहित 8 साल के बच्चे से समुदाय विशेष के करीब 25 युवकों द्वारा मारपीट करने के आरोप को लेकर हालात तनावपूर्ण हो गए। पीड़ित ने ग्रामीणों के साथ देलवाड़ा पुलिस थाने में पहुंच शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं होने पर कस्बेवासी आक्रोशित हो गए और बाजार बंद कर दिए। मारपीट में युवक के शरीर पर कई जख्म भी आए। हिंदूवादी संगठनों के नेतृत्व में कस्बेवासियों ने बस स्टैंड पर विरोध-प्रदर्शन किया और आरोपियों को पकड़ने की मांग की। पुलिस लाइन सहित 3 थानों का जाप्ता कस्बे में तैनात कर दिया।
एएसपी शिवलाल बैरवा ने मौके पर पहुंच कस्बेवासियों से समझाइश की। दोपहर तक सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 11 लोगाें को हिरासत में लिया। इसके बाद मामला शांत हुआ। आरएसएस कार्यकर्ता केतन पुत्र ओमप्रकाश लक्ष्यकार ने बताया कि गुरुवार रात को हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाकर बिलोता अखाड़े से 2 बाइक पर 6 दोस्तों के साथ लौट रहा था। मस्जिद के पास चारभुजा मंदिर के बाहर सीढ़ियाें पर समुदाय विशेष के करीब 25 युवक खड़े थे। बाइक रुकवाकर तीनों के साथ मारपीट करना शुरू कर दी। बचाव के लिए बाइक के पीछे बैठा 8 साल का बच्चा और आरएसएस प्रचारक दीपक ने गली की तरफ भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने केतन को छुड़वाया। केतन के पीठ पर चाेट लगी। इन धाराओं में केस दर्ज: 143, 147, 148, 149, 341, 323, 308, 295ए आदि धाराओं में केस दर्ज हुआ।
आरएसएस कार्यकर्ता की पीठ पर आई चाेटें
मारपीट की घटना के बाद गुरुवार रात को कस्बे में तनाव हो गया। पीड़ित ने परिजनों और कस्बेवासियों के साथ पुलिस थाने पहुंच समुदाय विशेष के युवकों के खिलाफ शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने शुक्रवार सुबह तक मामले पर संज्ञान नहीं लिया। इस बात से ग्रामीण नाराज हो गए। शुक्रवार सुबह देलवाड़ा बाजार बंद कर बस स्टैंड पर एकत्रित होकर पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए समुदाय विशेष के खिलाफ कार्रवाई में देरी करने का आरोप लगाया। कस्बेवासियों ने पुलिस थाने के गेट पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
खमनोर, नाथद्वारा, देलवाड़ा और पुलिस लाइन का जाब्ता तैनात रहा। एएसपी शिवलाल बैरवा, डीएसपी महेंद्र मेघवंशी, देलवाड़ा तहसीलदार हुकम कंवर, नाथद्वारा सीआई पूरण सिंह राजपुरोहित ने 4 घंटे तक समझाइश की और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित, उपप्रधान रामेश्वर खटीक, देलवाड़ा सरपंच मांगीलाल कटारिया, उप सरपंच प्रदीप पालीवाल, बजरंग प्रसाद शर्मा, संजय औदीच्य, विश्व हिंदू परिषद जिला धर्माचार्य गाेपाल जोशी, धर्म प्रसार प्रमुख उमेश सोनी, पार्षद पूरण श्रीमाली, भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश पालीवाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता कुंवर चैाहान, पूर्व पंचायत समिति सदस्य संगीता साेनी, संजय सिंह बारहठ, रोशनलाल जैन, दिनेश सोनी, लक्ष्मण सिंह झाला सहित कस्बेवासी मौजूद थे।
देलवाड़ा कस्बे में रात काे हुई घटना में पुलिस ने सख्त धारा में प्रकरण दर्ज कर लिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 11 लाेगाें को हिरासत में लिया। मौके पर शांति है। एहतियातन के ताैर पर जाब्ता तैनात हैं। शिव लाल बैरवा, एएसपी राजसमंद