Jaivardhan News

Volleyball Tournament : 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ समापन, डे-नाईट मैचों में 92 टीमो के बीच हुए रोचक मुकाबले

Vollyboll Tournament 01 https://jaivardhannews.com/volleyball-tournament-organized-in-rajsamand/

Volleyball Tournament : पिपलांत्री पंचायत के अंतर्गत आने वाले छोटी मोरवड़, बड़ी मोरवड़ और धर्मेटा गांवों की संयुक्त मेजबानी में आयोजित 14वीं विराट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन समारोह पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में इंदौर अध्यक्ष राकेश जोशी, पिपलांत्री सरपंच अनिता पालीवाल, समाज सेवी सत्यनारायण पूर्बिया, पंचायत समिति सदस्य प्रकाश जोशी और नगर परिषद पार्षद आशीष पालीवाल विशिष्ट अतिथियों के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने की। सेवा समिति अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने अपने संबोधन में समाज के युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में जीत या हार सामान्य बात है। जीतने पर घमंड नहीं करना चाहिए और हारने पर निराश नहीं होना चाहिए। जीत के साथ विनम्रता और हार के साथ संघर्ष की भावना का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने युवाओं को खेल भावना से खेलने और एक-दूसरे का सम्मान करने का आह्वान किया।

Rajsamand news today : मोरवड़ में आयोजित ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मोरवड़ A और जावद के बीच खेला गया, जिसमें जावद ने जीत हासिल की। इसी तरह, केलवा और मुंडोल के बीच हुए मुकाबले में मुंडोल विजयी रहा, और धर्मेटा ने केलवा को हराकर प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई। प्रतियोगिता में जावद, खमनोर, पिपलांत्री, साकरोदा, भेसाकमेड, उनवास, मंडा, ओडन, सालोर, केसुली, केलवा, मुंडोल, नाथद्धारा, जनावद, भगवानदा, धोइंदा, रिछेड़, रूढ़ की भागल, माची की भागल, गांवगुड़ा, झालो की मंदार, चारभुजा, टाडा वाडा, मोराना, वागडोला, भाणा, तासोल, पर्वतखेड़ी और पीपरड़ा सहित कई गांवों की टीमों ने हिस्सा लिया और अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता देर रात तक जारी रही और सभी खिलाड़ियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। 24 श्रेणी पालीवाल समाज की 14 वी वॉलीबॉल प्रतियोगिता में हजारो खिलाडी के मध्य सुबह 4 बजे भोर तक मैच चलें। पालीवास समाज द्वारा पिछले 14 वर्षो से खेलो में माध्यम से युवा पीढ़ी को समाज से जोड़ने और टीम वर्क के तरह समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए अनूठी पहल की जा रही है। 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीत के साथ जीवन में विनम्रता हो, हार से निराश न होकर अपने संघर्ष को दुगुना करे। प्रतियोगिता में मेवाड़ संभाग के 52 गाँवो के सभी प्रबुद्धजनो व युवाओं की उपस्थित रही साथ ही खेल प्रतिभाओं के उत्साह को देखते हुए सुबह 4 बजे तक खेल मैदान पर हजारों समाजजन डटे रहे। प्रतियोगिता का संचालन राजेश भगवांदा, नीलेश धर्मेटा, गणेश मोरवड़ और सुनील चारभुजा ने किया।

Paliwal Samaj Tournament : ये टीमें रही विजेता

Paliwal Samaj Tournament : परिणामस्वरूप अंडर 19 वर्ग समेसिंग में विजेता झालो की मंदार, उप विजेता ओडन, बेस्ट प्लेयर भावेश पालीवाल, सीनियर समेसिंग वर्ग विजेता साकरोदा, उपविजेता मण्डा वही बेस्ट प्लेयर महेंद्र पालीवाल, शूटिंग वर्ग विजेता केलवा, उपविजेता मोरवड़, बेस्ट प्लेयर अनिल पालीवाल रहे विजेता टीमों के खिलाड़ियों को इकलाई, मोमेंटो व प्रमाण पत्र से समाज द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में शशिकांत महाकाली द्वारा सम्पूर्ण आयोजन से 10 श्रेष्ठ खिलाड़ियों के लिए 11000 रुपए, देवनारायण छोटी मोरवड़ की तरफ से श्रेष्ठ 5 खिलाड़ियों के लिए 5000 रुपये, अंडर 19 समेसिंग वर्ग विजेता टीम को महेंद्र मंदार की तरफ से 2100 रुपये का नगद पुरस्कार, ओंकारलाल उंखलियो का खेड़ा की तरफ से विजेता को 1100 रुपए व उपविजेता को 500 रुपए नगद पुरस्कार दिया गया। नवीन किशन पालीवाल मोरवड़ की तरफ से समाज के आठों रेफरी को ट्रैकसूट दिए।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर सरंक्षक मोहनलाल रूढ़, खेल सयोंजक दिनेश पालीवाल, सह सयोंजक शंकरलाल मुंडोल, जनरल रेफरी राजेश मण्डा, चुनीलाल ओडन, देवीलाल मण्डा, गिरिजाशंकर, खुमाणलाल भैसाकमेड़, खेल सयोंजक दिनेश मण्डा, महामंत्री सत्यनारायण सालोर, कोषाध्यक्ष नारायण जनावद, बंशीलाल, पूर्व अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल, श्रीकृष्ण पालीवाल, भगवतीलाल खमनोर, छगन पिपलांत्री, बद्रीलाल केलवा, गोपाल संजय केलवा, मोहनलाल रूढ़, कैलाश केलवा, बालकृष्ण धोइंदा, दिनेश जावद, मनीष नाथद्वारा, प्रेमशंकर, सत्यनारायण, किशनलाल, लक्ष्मीनारायण, मदन, प्रकाश, देवनारायण, जगदीश, केशूलाल, सुंदरलाल, छगनलाल, प्यारेलाल, मनोज, शंकरलाल मुंडोल, गिरिराज मुंडोल, राजेश मण्डा , मनोहर चारभुजा, भरत मण्डा, ख्यालीलाल तासोल, रामरतन मोरवड़, पवन, योगेश, चंदू, गोपाल, राजकुमार, भवरलाल, बंसीलाल, गणेश, मोहनलाल, सुरेश, अशोक, अजय, अनिल, धाराशंकर, मांगीलाल, लीलाधर, उदयलाल, लक्ष्मीलाल, विनोद, देवीलाल रिछेड़, धर्मचंद जनावद, रामरतन मोरवड़, मनोहर चारभुजा, भरत मण्डा, भगवतीलाल खमनोर, विनोद साकरोदा, नरेंद्र ओडन, सत्यनारायण केलवा, गिरिराज मुंडोल, मनोज भगवानदा, दुर्गेश धोइंदा, लोकेश जावद, अरविंद साकरोदा, महेंद्र मंदार, रामकिशन भेसाकमेड़, आर्यन गांवगुडा, भरत केलवा, राजू रेड हिल्स, धर्मेश केलवा, मनीष केलवा, छोटी मोरवड़ से पद्मश्री श्यामसुंदर, केशूलाल प्रेमशंकर, मदन, सत्यनारायण, किशन, जीतू, योगेश, भूपेंद्र, नवीन, मोहन, ईश्वर, हितेश, दीपक, रोहित, बड़ी मोरवड़ से भेरूलाल, भवंरलाल, प्यारेलाल, जितेंद्र, भरत, नेमीचंद, धर्मेटा से भगवतीलाल, लक्ष्मीनारायण, मांगीलाल, प्रकाश, अजय, रोहित सहित छोटी मोरवड़, बड़ी मोरवड़, धर्मेटा गाँवो के युवा, समाजजन व्यवस्थाओं व आयोजन में उपस्थित रहे।

Exit mobile version