Jaivardhan News

जल एवं स्वच्छता समिति का गठन, ग्रामीणों को खाता खुलवाने के लिए प्रेरित किया

01 13 https://jaivardhannews.com/water-and-sanitation-committee-constituted/

राजसमंद। जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जल व स्वच्छता सहारा संगठन जयपुर द्वारा आईएसए भारती विकास संस्थान के सहयोग से ग्राम पंचायत वणाई व राजस्व गांव मादड़ा, निचला सादड़ा, उपला सादड़ा व देवरी खेड़ा में जल एवं स्वच्छता समितियों का गठन कर खाता खुलवाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।


 राज्य सरकार द्वारा हर घर नल योजना 2024 तक प्रत्येक घर में नल कनेक्शन का मिशन है। समिति में 20 सदस्य है जिसमें 50 प्रतिशत महिला, 25 प्रतिशत अनुसूचित जाति व जनजाति, 25 प्रतिशत जनप्रतिनिधि को शामिल किया। साथ ही परिवारों से 10 प्रतिशत राशि जमा करवाने को कहा गया। जिसको भविष्य में मरम्मत व रखरखाव पर खर्च किया जाएगा। संस्थान के जिला कार्यक्रम मैनेजर प्रकाश बोलीवाल के नेतृत्व में टीम द्वारा सभी गांव में ग्रामीण जन सहभागिता आकलन नजरी नक्शा बनाकर ग्रामीणों को जल बचत, शुद्ध पानी  व स्वच्छता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही वर्तमान में कोरोना वायरस की लहर से बचने के उपाय भी बताए।

 इस दौरान  समाजसेवी बंशीलाल गुर्जर, पूर्व सरपंच शंकरलाल गुर्जर, वार्डपंच किशनलाल गुर्जर, गणेश गुर्जर, नारायण भील, डालचंद भील, लेहरुलाल गुर्जर, किशन गुर्जर, कार्यकर्ता जगदीश गुर्जर, आशा लीला लोहार, कैलाश गुर्जर, प्रवीण खटीक, भगवती खटीक, नारायण सालवी, सांता कुमावत, भगवती कुमावत, विमला कुमावत, पिंकी पालीवाल, केसर पालीवाल, प्रियंका शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version