Weather Updates: हमारे देश में मानसून के दस्तक देने के बाद अब फिर बिपरजॉय के बाद फिर भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। इसके तहत देश में 13 राज्यों में 24 घंटे की समयावधि में भारी बारिश हो सकती है। इसमें बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। इस तरह का अलर्ट मौसम विभाग द्वारा जारी किया गया है। अब इसका किस राज्य व जिलों में असर रहेगा। इसको लेकर अलग से गाइडलाइन जारी की गई है। वैसे आज पूर्णिमा पर सोमवार है और कल यानि 4 जुलाई से सावन माह शुरू हो जाएगा और शिवालयों में पूजा अर्चना का दौर शुरू होगा। इसको लेकर सभी जगह लगभग तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।
मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है। इसके चलते असम, गुजरात सहित देशभर के कई राज्यों में बारिश आफत बनी हुई है। गुजरात के जूनागढ़, जामनगर जैसे जिले जलमग्न हो चुके हैं। यहां भारी बारिश के कारण एनडीआरएफ को तैनात है। साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, बिहार के कई हिस्सों में भी बारिश हो रही है। मैदानी इलाकों में तो जन-जीवन थोड़ा-बहुत परेशान हुआ है, मगर पहाड़ी राज्यों में बारिश आफत बन गई है, जहां के लोग काफी परेशान हो रहे हैं। भारी तबाही भी हो गई है, जहां सड़कें टूट चुकी है और बांध तालाब भी ओवरफ्लो चलरहे हैं।
फिलहाल राजसमंद में बारिश की संभावना कम
मौसम विभाग विभाग के अनुसार सोमवार व मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ छिटपुट बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा 5 से 12 जुलाई तक तेज हवा व बादलों की गड़गड़ाहट के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
गुजरात राज्य में कई जगह बाढ़ के हालात बने
भारी बारिश के चलते गुजरात में अब तक 10 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य के जूनागढ़, कच्छ, जामनगर, वलसाड, मेहसाणा, सूरत और नवसारी जिले में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। SDRF और एयरफोर्स को रेस्क्यू और रिलीफ ऑपरेशन में तैनात किया गया है। हिमाचल में पिछले एक हफ्ते में 24 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में एक ऑटो चालक की ड्रेनेज में गिरने से मौत हो गई। गुजरात सहित इन तीन राज्यों में 35 मौतें हो चुकी हैं।
इन राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है। इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी है। 24 घंटे में बिहार सहित 13 राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। आईएडी ने मुंबई, गुजरात, हिमाचल के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी है।
उत्तराखंड में फंस गए कई यात्री
उत्तराखंड सहित क्षेत्र के पहाड़ी इलाकों घूमने गए कई लोग भारी बारिश के चलते फंस गए हैं। भारी बारिश के चलते रास्ते कट चुके हैं, जिसकी वजह से भी परेशानी हो रही है। इससे पहाड़ों पर घूमने आए हजारों लोग फंसे हैं। बारिश ने नदियों के जलस्तर को भी बढ़ा दिया है। इससे कई जगह बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। हालत यह है कि उत्तराखंड में मुख्य मार्ग समेत 126 रास्ते बंद हैं। चारधाम यात्रा भी प्रभावित हो गई है।
अब यहां हो सकती है भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार 2 से 6 जुलाई तक उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश की संभावना है। यूपी में 4 से 6 जुलाई के बीच अलग-अलग जगहों पर बारिश होगी। पश्चिम उत्तरप्रदेश में 5 व 6 जुलाई को बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ में 4 से 6 जुलाई तक बारिश की संभावना है। अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय व दक्षिण आंतरिक कर्नाटक एवं केरल के कुछ भागों में बारिश की संभावना है।