Jaivardhan News

Weather Update in Rajasthan : फरवरी तक सर्दी का प्रभाव कम रहने की संभावना, रात में भी ठंड कम

Weather in rajasthan or jaivardhan news https://jaivardhannews.com/weather-update-in-rajasthan-winter-will-be-less/

Weather Update in Rajasthan : क्लाइमेट चेंज का असर इस बार सर्दी के मौसम में देखने को मिल रहा है। सर्दी की शुरुआत पहले से देरी हुई और अब भी फरवरी माह तक ज्यादा सर्दी पड़ने की संभावना कम प्रतीत हो रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों द्वारा पूर्वानुमान जारी किया गया है, जिसके तहत दिन के साथ रात का तापमान भी औसत से ज्यादा रहेगा, जिससे सर्दी का असर पिछले वर्षों के मुकाबले कम रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी अलनीनो स्थिति बताई है। यह अगले वर्ष के शुरुआत तक बदलकर ला नीना में बदलने की संभावना है। इस कारण इस बार सर्दी का असर काफी कम दिखाई दे रहा है।

Mosama Update : राजस्थान में सर्दी का सीजन नवंबर से ही शुरू हो गया, मगर लेकिन इस बार शुरुआत से ही सर्दी के तेवर ज्यादा तीखे नहीं दिखाई दिए। अभी दिसंबर माह है, लेकिन फिर भी औसत से भी कम सर्दी की स्थिति देखी जा रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने पूर्वानुमान के तहत बताया कि दिसंबर से फरवरी में सर्दी औसत से कम रहेगी। मौसम विज्ञान केन्द्र नई दिल्ली से जारी फोरकास्ट में इस सीजन दिन एवं रात में तापमान औसत से ऊपर ही बने रहने की संभावना है। इस कारण सर्दी कम रहेगी। राजस्थान, दिल्ली समेत पूरे देश की स्थिति लगभग एक जैसी रहने की संभावना जताई है। इसके तहत प्रत्येक राज्य में औसत तापमान से ज्यादा रहने व सर्दी का प्रभाव कम रहने की संभावना व्यक्त की गई है।

Farming in winter : कम सर्दी के आधार पर किसानों की तैयारी

Farming in winter : मौसम वैज्ञानिकों के इसी पूर्वानुमान के अनुसार किसानों द्वारा भी अग्रिम फसलों की तैयारियां की जा रही है। कृषि विशेषज्ञों से सलाह के अनुसार कम सर्दी में बेहतर उपज देने वाली फसलों को लेकर तैयारियां की जा रही है। ज्यादा सर्दी होने पर कई फसलें व सब्जियां खराब हो जाती है और इस बार अगर औसम से सर्दी कम पड़ती है, तो कई फसलों के लिए फायदेमंद रह सकता है। इसी आधार पर कृषि विभाग के साथ किसानों आवश्यक तैयारी में जुट गए हैं।

नवंबर में चार वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आए

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक इसकी वजह सीजन में वेस्टर्न डिर्स्टबेंस भी कमजोर रहना मान रहे है। नवंबर में 4 से ज्यादा वेस्टर्न डिर्स्टबेंस आए, लेकिन वे कमजोर और ऊंचाई वाले पहाड़ों पर ज्यादा प्रभारी रहे। इस कारण राजस्थान समेत मध्य भारत के राज्यों में तापमान औसत के आसपास या उससे थोड़े ऊपर रहे।

Winter will be less : नवंबर में इस तरह रहा तापमान

नवंबर माह की स्थिति देखी जाए, तो राजस्थान में तापमान औसत से ज्यादा ही रहा। इस कारण नवंबर में औसत से कम ही सर्दी रही। यहां किसी भी शहर का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे नहीं गया। वहीं, दिन के अधिकतम तापमान भी राजस्थान में 25 से लेकर 33 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुए। राजस्थान में पिछले 24 घंटे का मौसम देखे तो सबसे ज्यादा तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस बाड़मेर में, जबकि सबसे कम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू में दर्ज हुआ। शेखावाटी में चूरू, सीकर में कल न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई। सीकर में कल न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री, चूरू में 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। चित्तौड़गढ़ और उदयपुर में भी कल न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

Weather News : दिन में भी तीखी धूप बरकरार, सर्दी कम

Weather News : राजधानी की राजधानी जयपुर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर सहित प्रदेश के अधिकांश शहरों में दिन में आसमान साफ रहने व तीखी धूप के चलते सर्दी का असर कम ही रहा। एक दिन पहले बाड़मेर-जैसलमेर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि जयपुर में 27.4 डिग्री तक तापमान पहुंचा था। यहां सुबह से तीखी धूप रही और रात में जयपुर का न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा। जयपुर के अलावा चूरू 27.8, गंगानगर 27.7, कोटा 27.1 व बीकानेर में अधिकतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। इन शहरों में दिन में तीखी धूप के चलते सर्दी का असर कम ही प्रतीत हुआ।

Author

Exit mobile version