Jaivardhan News

मौसम अपडेट : राजस्थान में 30 सितंबर तक बारिश संभव, जिन जिलों में सुखे के हालात है वहां मिलेगी राहत

01 93 https://jaivardhannews.com/weather-update-rain-is-possible-in-rajasthan-till-september-30-relief-will-be-available-in-the-districts-where-there-is-dry-condition/

प्रदेश में मानसून की विदाई को करीब दो सप्ताह ही बचे हैं। इसी बीच गुरुवार को मौसम विभाग ने बारिश को लेकर नया बुलेटिन जारी किया है। इसके तहत 30 सितंबर तक मानसूनी गतिविधियां जारी रहेंगी।

इससे सूखे की मार झेल रहे जोधपुर, बाड़मेर समेत 10 जिलों का कोटा पूरा हो सकता है। प्रदेश में अब तक सीजन की 93% बारिश हो चुकी है। यहां मानसून सीजन में औसतन 530 मिमी बारिश होती है, जबकि अब तक 498.45 मिमी हो चुकी है।

मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर को अलवर, भरतपुर, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाडड़ा, 18 सितंबर को सरोही, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़, बारां, पाली, 19 सितंबर को राजसमंद, भीलवाड़ा, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, कोटा, अजमेर, टोंक, जालोर, पाली, नागौर जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

Exit mobile version