सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान पैट कमिंस

कमिंस साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम की जगह लेंगे। मार्करम की कप्तानी में पिछले सीजन टीम 10वें नंबर पर रही थी।

सनराइजर्स ने इससे पहले अपने कोचिंग स्टाफ में भी बदलाव किया था।

पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने 2023 में 2 ICC खिताब जीते। टीम ने नवंबर में भारत को हराकर वनडे वर्ल्ड कप जीता।

कमिंस की कप्तानी स्किल को देखते हुए ही सनराइजर्स ने उन्हें नया कप्तान बनाया।

साउथ अफ्रीका के ऐडन मार्करम ने पिछले सीजन IPL में SRH की कप्तानी की थी। टीम 14 में से 4 ही मैच जीतकर 8 पॉइंट्स के साथ 10वें नंबर पर रही।

इससे पहले 2022 के सीजन में भी टीम 9वें नंबर पर रहकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी थी। 2021 में टीम ने आखिरी बार IPL का फाइनल खेला था।

मैनेजमेंट ने हेड कोच ब्रायन लारा को हटाकर न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी को उनकी जगह दी।

हैदराबाद टीम नए कप्तान और नए कोचिंग स्टाफ के साथ 23 मार्च को अपने IPL अभियान की शुरुआत करेगी। 22 मार्च को बेंगलुरु और चेन्नई के बीच मैच से टूर्नामेंट का 17वां सीजन शुरू होगा।