Jaivardhan News

Wedding Invitation Scam : शादी की बधाई या बैंक की लूट? साइबर ठगों का नया तरीका, मोबाइल पर शादी का कार्ड बन रहा है खतरा

Wedding Invitation Scam https://jaivardhannews.com/wedding-invitation-scam-is-a-new-cyber-fraud/

Wedding Invitation Scam : शादियों का सीजन है और इसी बीच साइबर ठगों ने एक नया तरीका निकाला है। इसमें आपको एक अनजान नंबर से व्हाट्सऐप पर शादी का कार्ड मिलता है। जिसके बाद आप जैसे ही उस लिंक पर क्लिक कर कार्ड को खोलते हैं तभी आपके मोबाइल में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हाे जाती है जिसके बाद आपका मोबाइल हैक हो जाता है और सारी जानकारी ठगों के पास चली जाती है जिसके द्वारा वो आपके खाते को पूरी तरह खाली कर देते हैं।

आपको बता दें की बीकानेर एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही वाक्या हुआ। उसके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नम्बर से शादी का कार्ड आया। उसने कार्ड देखने की उत्सुकतावश कार्ड पर क्लिक कर उसे खाेल दिया। जिसके बाद उसने कार्ड पढ़ना शुरू किया। हालांकि कार्ड पढते वक्त उसने पाया कि यह तो मेरे किसी पहचान वाले का कार्ड नहीं। फिर उसने सोचा कि किसी ने गलती से सेंड कर दिया होगा। उसके थोड़ी ही देर बाद उसके खाते से साढ़े 4 लाख रूपए गायब हो गए। वह व्यक्ति सोच में पड़ गया कि यह सब कैसा हुआ न तो मैंन कोई ट्रांसक्शन किया न ही मैने किसी को बैंक की जानकारी दी और नही मेरे पास कोई ओटीपी जैसी जानकारी लेने के लिए फोन आया। हालांकि उसने ठगी का अंदेशा जताते हुए साइबर पुलिस थाने मे रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि जब वह शादी का कार्ड पढ़ रहा था तभी उसके माेबाइल को हैक कर उसके खाते से पैसे निकाल दिए गए। यह घटना साइबर ठगों की बढ़ती चालाकी को दर्शाती है। वे अब लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शादी के कार्ड के जरिए ठगी का यह मामला लोगों के लिए एक चेतावनी है।

Cyber Fraud : ठगी का नया तरीका: APK फाइलों का खतरा

Cyber Fraud : आजकल, साइबर अपराधी नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इनमें से एक खतरनाक तरीका है APK फाइलों का दुरुपयोग। जब हम किसी APK फाइल को जानबूझकर या गलती से खोलते हैं, तो यह हमारे डिवाइस में अपने आप इंस्टॉल हो जाती है। यह फाइल अक्सर ईमेल, मैसेज या सोशल मीडिया के जरिए भेजी जाती है। एक बार इंस्टॉल होने के बाद, यह फाइल हमारे डिवाइस पर नियंत्रण पा लेती है और साइबर अपराधियों को हमारे डिवाइस तक पहुंचने का रास्ता देती है। इस तरह, साइबर अपराधी हमारे फोन के मैसेज आसानी से पढ़ सकते हैं। इन मैसेजों में अक्सर OTP, पिन नंबर जैसे संवेदनशील वित्तीय जानकारी होती है, जो सीधे साइबर अपराधियों के हाथ लग जाती है। एक बार जब अपराधियों के पास हमारे डिवाइस पर नियंत्रण हो जाता है, तो वे हमारे बैंक खाते से पैसे निकाल सकते हैं या ऑनलाइन लेनदेन कर सकते हैं। बता दें कि शादी का कार्ड भी APK फाइल में ही भेजा जा रहा है।

Wedding card fraud : शादी के कार्ड में छिपा है खतरा

Wedding card fraud : राजस्थान पुलिस ने हाल ही में लोगों को एक अहम चेतावनी जारी की है। शादी के मौसम में साइबर अपराधी एक नए तरह की ठगी का खेल खेल रहे हैं। वे शादी के कार्ड को एक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। आपको व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड मिल सकता है, जो किसी रिश्तेदार या जानने वाले का भी हो सकता है। अगर आप इस कार्ड को डाउनलोड करते हैं, तो आपके फोन में एक खतरनाक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। यह ऐप आपके फोन की सारी जानकारी चुरा लेता है। इसमें आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स, पासवर्ड, कॉन्टैक्ट्स और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल है। एक बार जब यह ऐप आपके फोन में इंस्टॉल हो जाता है, तो साइबर अपराधी आपके फोन को पूरी तरह से कंट्रोल कर लेते हैं। वे आपके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं, आपके नाम से फर्जी लेनदेन कर सकते हैं या फिर आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Big Fraud : स्कूली छात्र का चौंकाने वाला राज : लग्जरी कार, नोट गिनने की मशीन और 20 लाख रुपये का खर्च!

Whatsapp Invitation Fraud : ऐसे पहचानें असली और नकली आमंत्रण पत्र

Whatsapp Invitation Fraud : शादी का मौसम चल रहा है और लोग एक-दूसरे को शादी के कार्ड भेज रहे हैं। लेकिन साइबर अपराधी इस खुशी के मौके का फायदा उठाकर आपसे ठगी कर सकते हैं। वे आपको व्हाट्सऐप पर शादी के कार्ड की फाइल भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करने पर आपके फोन में एक खतरनाक ऐप इंस्टॉल हो जाता है। इस ऐप के जरिए वे आपकी पर्सनल जानकारी चुरा लेते हैं। आमतौर पर एक असली शादी का कार्ड PDF फॉर्मेट में होता है। जैसे मान लीजिए, राहुल की शादी का कार्ड है, तो उस फाइल का नाम कुछ इस तरह होगा: “आमंत्रण पत्र राहुल.PDF” या “Invitation rahul.pdf”।

नकली कार्ड कैसे पहचानें:

Cyber Fraud New Scam : क्या आपका मोबाइल हैक हो चुका है? ऐसे करें पता

Cyber Fraud New Scam : आजकल साइबर अपराध बढ़ते जा रहे हैं और मोबाइल हैकिंग एक आम समस्या बन गई है। अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल हैक हो चुका है तो घबराएं नहीं। कुछ आसान तरीकों से आप यह पता लगा सकते हैं।

अपने मोबाइल में जांचें:

अपने मोबाइल में सर्च करें:

अन्य सावधानियां:

अगर आपको लगता है कि आपका मोबाइल हैक हो चुका है, तो तुरंत इन नंबरों पर संपर्क करें:

याद रखें, सावधानी ही साइबर फ्रॉड से बचाव है।

Exit mobile version