राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने नगर परिषद के नवगठित बोर्ड की प्रथम बैठक में सभी पार्षदों से संगठित एवं सामुहिक प्रयासों से राजसमंद को एक स्मार्ट शहर बनाने का आग्रह किया। चुनाव के बाद हमें दलगत भावनाओं से उपर उठ कर शहर के सुनियोजित विकास और जनता की समस्याओं के शीघ्र निवारण के लिए कार्य करना है। उन्होंने सभी पार्षदों का अभिनंदन भी किया।
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भारतीय जनता युवा मोर्चा की जनसेवा और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता के लिए सराहना की। वे युवा मोर्चा के कांकरोली रेल्वे स्टेशन के पास हनुमान मंदिर परिसर में वृक्षारोपण समारोह को संबोधित कर रही थी। वृक्षारोपण, स्वच्छता एवं एक बारीय उपयोग वाले प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करना पर्यावरण संतुलन के लिए आवश्यक है। युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी, मोर्चे के संभाग प्रभारी श्री कांतिलाल अहारी एवं जिलाध्यक्ष मोहन कुमावत का भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर राजु अग्रवाल, हिम्मत कुमावत, हिम्मत मेहता, गिरीश पालीवाल, किशन गायरी, अनिल खटीक, किशन कुमावत, ललित खिंची, उत्तम खिंची, बाबुलाल कुमावत, दिनेश कुमावत, विरेन्द्र सिंह राव, अंकित प्रजापत मौजूद रहे।
धोइन्दा तलाई को गंदगी एवं जलकुम्भी से मुक्त करें
विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने धोइन्दा तलाई में पसरी गंदगी एवं जलकुम्भी की स्थिति पर बड़ी चिंता व्यक्त की। विधायक ने नगर परिषद आयुक्त एवं अधिकारियों से वार्ता करके तलाई से गंदगी एवं जलकुम्भी तुरन्त हटाने के निर्देश दिए। तलाई में गंदगी के कारण धोइन्दा क्षेत्र का भूजल दुषित हो रहा है और वातावरण में दुर्गन्ध फैल रही है। विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने विधायक कार्यालय पर नगर परिषद आयुक्त, कनिष्ठ अभियंता, पार्षद चम्पालाल कुमावत, भगवान लाल कुमावत के साथ बैठक में धोइन्दा नाले का लम्बित कार्य की निविदा प्रक्रिया शीघ्र संपादित करने के निर्देश दिए। निर्माण कार्य में विलम्ब नहीं हो, इसका ध्यान रखा जाए।