woman fell in the well in rajsamand

Woman dies into well : खेत पर कुएं के किनारे घास काटती वक्त पैर फिसलने से महिला कुएं में जा गिरी। हादसे के वक्त कुएं के पास ही दो मासूम बच्चे खेल रहे थे। मां को कुएं में गिरता देख बिलखते हुए 8 वर्षीय मासूम बच्ची ने मामा को कॉल लगाकर घटना सूचना दी। बाद में ग्रामीणों के साथ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया। मां के लिए बिलखते मासूम बच्चों को देखकर वहां खड़े हर शख्स की आंखें नम हो गई।

Amet Police Station : आमेट थाने के सहायक उप निरीक्षक भूरसिंह ने बताया कि सियाणा पंचायत के मेरड़ा (खालसा) निवासी 32 वर्षीय रेखा पत्नी धर्मचंद गुर्जर खेत पर चारा काटने गई और दो मासूम बेटियों को भी साथ ले गई। खेत में दोनों बच्चे खेल रहे थे, तभी वह कुएं के किनारे घास काट रही थी। कुएं के किनारे पास घास काटते वक्त संतुलन बिगड़ने से वह उसमें गिर गई। हादसे के वक्त मासूम बच्चे वहीं थे, मगर वह जीवन मरण से अनभिज्ञ थे, लेकिन मां के लिए रह रहकर रो रहे थे। बताया कि रेखा गुर्जर अपने खेत में दिनचर्या के अनुसार काम कर रही थीं। कुएं के आसपास उगी घास को काटते समय अचानक उनका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गईं। यह दर्दनाक दृश्य रेखा की दोनों संतानों में विशेषकर उनकी सबसे बड़ी 8 वर्षीय बेटी रवीना के लिए अविस्मरणीय बन गया। रवीना ने तुरंत अपनी सूझबूझ दिखाते हुए पास पड़े मोबाइल को उठाया और अपने मामा लक्ष्मण को मुंबई में फोन किया। लक्ष्मण ने बिना देर किए अपने भाई बंशी को फोन किया, जिन्होंने जीजाजी धर्मचंद गुर्जर को बताया, जो उनकी आंखों का इलाज करवाने के लिए कांकरोली गए हुए थे। बंशी को यह खबर सुनकर बड़ा झटका लगा और वह तुरंत मेरड़ा के लिए रवाना हो गए।

Woman Dies into Well https://jaivardhannews.com/woman-dies-into-well-in-rajsamand-today/

ये भी पढ़ें : Inspirational story of a businessman : खुदकुशी करने गया, भीख मांगते बच्चे को देख हृदय परिवर्तन

Rajsamand Police : ग्रामीणों की मदद से कुएं से निकाला शव

Rajsamand Police : रेखा गुर्जर के कुएं में गिरने की दुखद घटना के बाद, गांव वालों ने एकजुट होकर उन्हें बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया। अंततः, काफी मशक्कत के बाद, रेखा का शव कुएं से निकाला गया। शव को तुरंत निजी वाहन से आमेट राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एस के वर्मा ने शव का पोस्टमार्टम करवाया और बाद में उसे अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। मौके पर कांस्टेबल बंशीलाल, प्रधान प्रतिनिधि हजारी गुर्जर, आर आई दुर्गा सिंह, लक्ष्मण गुर्जर, सत्यनारायण, अंबालाल सहित कई अन्य गांववासी मौजूद रहे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है और लोग इस हादसे से बेहद दुखी हैं। Woman Death in rajsamand

पूरे गांव में शोक की लहर, ग्रामवासी गमगीन

मेरड़ा खालसा गांव के खेत में चारा काटते वक्त संतुलन बिगड़ने से कुएं में गिरी महिला रेखा गुर्जर को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर छा गई। हर कोई इस दुखदायी घटना को लेकर चर्चा करते दिखाई दिए और ग्रामवासी गमगीन दिखे। खास तौर से अब मां के बगैर दो मासूम बच्चियां कैसे रह पाएगी, यही यक्ष सवाल हर किसी के जेहन में आ रहा है और लोग ईश्वर को भी कोस रहे हैं कि आखिर ऐसा क्यों किया। उधर, घर पर जैसे ही महिला का शव पहुंचा, तो कोहराम मच गया। आस पड़ोस के लोगों ने समझाइश करते हुए परिजनों को दिलासा दिलाया।