Jaivardhan News

राजसमंद : बेटा नहीं जन्मा और पीहर से दहेज नहीं लाए तो महिला की कुकर से पीटकर हत्या

Women Murder in rajsamand https://jaivardhannews.com/woman-killed-for-dowry-in-rajsamand/

बेटा- बेटी का जन्म कुदरत की देन है, मगर हैवान सास- ससुर व पति ने बेटे का जन्म नहीं होने के लिए महिला को जिम्मेदार ठहराते हुए कुकर पीट दिया। साथ ही पीहर से दहेज में रुपए नहीं लाने को लेकर प्रताडि़त किया। गंभीर घायल महिला को ब्यावर अस्पताल ले गए, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर पुलिस ने दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

यह मामला है राजस्थान में राजसमंद जिले के भीम थाना क्षेत्र का। बताया कि भीम के बरतू निवासी स्वराज कंवर के साथ यह घटना घटित हुई। बताया कि उसका पीहर चित्तौडग़ढ़ जिले के बेगू में है। उसके पिता राजेंद्रसिंह ने उसका विवाह वर्ष 2013 में भीम के बरतू निवासी जितेंद्रसिंह भल्ला से करवाया। शादी के बाद कुछ माह तक सब कुछ ठीक चला। इसी दौरान स्वराज कंवर की कोख से दो बेटियों का जन्म हुआ, मगर पति जितेंंद्र सिंह भल्ला, सास व ससुर के बेटे की चाह पूरी नहीं हो पाई। इस कारण पति के साथ सास- ससुर बहू स्वराज कंवर को प्रताडि़त करने लगे। उसे शारीरिक व मानसिक रूप से भी परेशान किया और पीहर से शादी के खर्च की राशि के बराबर दहेज लाने का दबाव बनाने लगे। आरोप है कि स्वराज कंवर को उसके पति द्वारा चार माह तक लगातार मारपीट करते हुए उसे परेशान किया और उसकी सास द्वारा भी मारपीट की गई। चार माह तक आए दिन की मारपीट से वह काफी परेशान हो गई।

सिर फोड़ कम्पाउंडर पति ने कर दी पट्टी

विवाहिता स्वराज कंवर का पति राजेंद्रसिंह भल्ला पेशे से कम्पाउंडर है। एक बार सास ने कुकर से बहू स्वराज कंवर का सिर फोड़ दिया। अत्यधिक रक्तस्त्राव होने पर कम्पाउंडर पति राजेंद्रसिह ने बदनामी से बचने के लिए घर पर ही मरहम पट्टी कर दी। बेरहम मारपीट के चलते स्वराज कंवर का पूरा शरीर ही चोट के निशान से उफन गया।

गंभीर हालत पर ले गए अस्पताल, तोड़ा दम

बेरहम मारपीट की वजह से जब स्वराज कंवर बिल्कुल निढाल हो गई, तब हैवान पति व सास द्वारा उसे भीम के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने सभी परिजनों को स्थिति से अवगत कराया। फिर महिला का पीहर पक्ष भी अस्पताल पहुंच गया और उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

भाई की रिपोर्ट प्रकरण हुआ दर्ज

स्वराज कंवर के भाई युवराजसिंह ने भीम पुलिस थाने में रिपोर्ट दी। महिला के पति राजेंद्रसिंह भल्ला, सास व ससुर के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर प्रताडि़त करने व बेटे का जन्म नहीं होने को लेकर उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप है। आरोप है कि विवाहिता के पूरे शरीर पर मारपीट के जख्म उभर आए थे।

निष्पक्ष जांच का आश्वासन

महिला की मौत होने के बाद भाई की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर लिया। पुलिस की जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

राजेंद्रसिंह, पुलिस उप अधीक्षक भीम
Exit mobile version