भरतपुर के बयाना कस्बे की रहने वाली एक महिला की देर रात मौत हो गई। महिला के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की तकिया से मुंह दबाकर हत्या की है। इसके अलावा उसे करंट के झटके दिए गए हैं। वहीं ससुराल के लोगों का कहना है कि रात करीब ढाई बजे जब महिला पानी पीने के लिए उठी तो उसे सांप ने काट लिया, जिससे उसकी मौत हो गई।
1 साल पहले हुई थी शादी
महिला के पिता अनूप सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी राजकुमारी की शादी 30 अप्रैल 2021 को नेवाड़ी थाना भुसावर से खरेरी थाना बयाना में राकेश से की थी। राजकुमारी के पति राकेश के उसकी भाभी से अवैध संबंध थे। राकेश सरकारी स्कूल में टीचर है। भाभी से अवैध संबंध होने के कारण राकेश व राजकुमारी में अक्सर झगड़ा होता था। शादी के 2 महीने से बाद से ही राकेश ने राजकुमारी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया था।
पिता ने कहा- तकिया से मुंह दबाया, करंट दिया
राजकुमारी के पिता अनूप सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात राकेश ने राजकुमारी का मुंह तकिया से दबाकर हत्या कर दी। हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसे करंट के झटके दिए।
ससुराल वाले बोले- सांप ने काटा
राकेश के परिजनों का कहना है कि राजकुमारी देर रात पानी पीने के लिए उठी तो उसे घर में किसी सांप ने काट लिया। इसके बाद राकेश ने अपने ससुराल वालों को बताया। ससुराल वाले राजकुमारी को लेकर बयाना अस्पताल पहुंचे। हालत गंभीर होने के कारण राजकुमारी को आरबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां राजकुमारी को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल राजकुमारी के शव का आरबीएम अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।