एक सरकारी महिला टीचर से एक युवक ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने उसका अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करता रहा था। आरोपी ने विडियो वायरल करने की धमकी देकर 15 लाख रुपए ले लिए। आरोपी टीचर में और पैसो की मांग कर रहा था इससे परेशान पीड़िता ने थाने में पहुंच परिवाद दर्ज करवाया।
बांसवाड़ा जिले में एक युवक ने सरकारी स्कूल की 45 वर्षीय टीचर के अश्लील वीडियो बनाकर उससे दुष्कर्म किया और 5 साल में 15 लाख रुपए वसूल लिए। टीचर विधवा है। बांसवाड़ा के घाटोल निवासी मुस्तफा शेख (33) ने महिला से एकमुश्त 10 लाख रुपए की मांग की। रुपए उपलब्ध नहीं होने पर उसके पॉश इलाके के मकान को गिरवी रखने के लिए दबाव बनाया। यहां शिकंजा कसता देख पीड़िता ने पुलिस की शरण ली। इससे पहले शेख ने शहर के अजन्ता होटल गनोड़ा के समीप चिड़ियाराज होटल को अय्याशी का अड्डा बनाया था। मुस्तफा की पीपलखूंट में मोबाइल शॉप भी है। जहां वह इस तरह के वीडियो का डेटा भी रखता है।
मामले की शुरुआत नवंबर 2015 में तब हुई जब मुस्तफा ने महिला को सोशल मीडिया पर फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। फिर कई दिनों की बातचीत के बाद उसने महिला से उसका मोबाइल नंबर ले लिया। 10 फरवरी को आत्महत्या की बात कहते हुए महिला पर मिलने का दबाव बनाया। महिला उसे समझाने के लिए मंदारेश्वर रोड गई तो वह उसे वहां नहर किनारे एक मकान में ले गया। पत्नी और मां-बाप से दुखी होने का बहाना बनाकर रोने लगा। महिला ने उससे हमदर्दी जताई। तभी वह भीतर जाकर पानी लेकर आया। महिला का कहना है कि पानी में कोई नशीला पदार्थ था। इसके बाद वह बेहोश हो गई। बाद में बदमाश ने महिला को वीडियो क्लिप दिखाई। धमकाया कि ये बात किसी को बताई तो वह वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता टीचर ने बताया कि वह उसे आत्महत्या नहीं करने के लिए समझाने गई थी। उसने आरोपी को यह तक बोला कि वह उम्र में उससे बड़ी है तो थोड़ा लिहाज तो करता, लेकिन वह नहीं माना। महिला को फिर से शहर की अजंता होटल में बुलाया। वह नहीं गई तो जानकारी जुटाते हुए उसके स्कूल पहुंच गया। उसने फिर से धमकाया। डर के मारे महिला उससे मिलने के लिए अजंता होटल गई, जहां उसके साथ अलग-अलग मौकों पर छह बार दुष्कर्म किया।
आरोपी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 15 हजार रुपए मांगे। फिर 3 मार्च 2016 को पीड़िता ने बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के खाते से सकीना बानो के खाते में एक लाख 50 हजार रुपए ट्रांसफर किए। मई 2016 को स्कूल पहुंचे ब्लैकमेलर को पीड़िता ने 5 लाख रुपए दिए। मांग बढ़ती गई तो पीड़िता ने फोन उठाना बंद कर दिया। वह फिर स्कूल पहुंच गया, जहां से टीचर को गनोड़ा के आगे चिड़ियाराज होटल में ले गया। कुछ समय बाद बदमाश पीड़िता के घर पहुंच गया। मोहल्ला इकट्ठा करने की धमकी दी। भीतर जाकर महिला के पर्स से 8 हजार नकद निकाले और एटीएम ले गया। टुकड़ों-टुकड़ों में एक लाख 60 हजार निकाले। पीड़िता ने मजबूरी में खाता बंद करा दिया।
23 अगस्त 2020 को एयरटेल कंपनी की एजेंसी लेने के लिए बदमाश ने 5 लाख मांगे। महिला ने एसबीआई बैंक की एफडी तोड़कर 24 अगस्त को बदमाश के खाते में दो टुकड़ों में 2,25,000-2,25,000 रुपए चेक से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद भी बार-बार हजारों रुपए मोबाइल ऐप के जरिए ट्रांसफर किए।
शहर कोतवाल रतनसिंह चौहान ने बताया कि मामले में दो दिन पहले एफआईआर दर्ज की गई है। जांच के दौरान असलियत सामने आएगी।