प्रदेश में जालोर जिले के सुराणा गांव में दलित छात्र की संदिग्ध मौत के बाद अब राजधानी जयपुर में एक दलित शिक्षिका को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है। कथित तौर पर दंबगों ने एक महिला को पीटा और उसके बाद उस पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जला दिया। वह बचने के लिए चीख पुकार मचाती रही, इधर उधर दौड़ लगाती रही और बाद में कुछ देर में अचेत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन करीब 80 फीसदी तक झुलस चुकी महिला ने अस्पताल ले जाने के कुछ देर के बाद ही दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद अब आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
यह घटना जयपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में स्थित जमवारामगढ़ के रायसर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है मामला एक ही परिवार के दो पक्षों का है। मृतका अनिता देवी पक्ष और आरोपी पक्ष के बीच रुपए का लेनदेन विवाद था। इसी विवाद के चलते दोनों पक्षों में भी झगड़ा हुआ था। बताया जा रहा है कि 10 अगस्त को विवाद ज्यादा बढ़ गया। दूसरे पक्ष ने बीच सड़क अनिता पर पेट्रोल डाल दिया और जान से मारने की धमकियां देने लगे। इस दौरान उनमें से एक ने माचिस की जलती तीली महिला पर फेंक दी। उसे जयपुर के एसएमएस अस्पताल के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया। इस घटना में रायसर पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप और कार्रवाई नहीं करने के आरोपों को लेकर 12 अगस्त को पीड़ित परिवार डीजीपी से भी मिला था। डीजीपी ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। देर रात अनिता ने एसएमएस अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद फिलहाल पुलिस अधिकारी जानकारी से बच रहे हैं।