Jaivardhan News

Worker dies in mine collapse : राजसमंद की खदान में बड़ा हादसा, श्रमिक मौत से सुरक्षा पर उठे सवाल

mines accident in labour death https://jaivardhannews.com/worker-dies-in-mine-collapse-in-rajsamand/

Worker dies in mine collapse : राजसमंद जिले में भीम थाना क्षेत्र में कुकरखेड़ा पंचायत में शनिवार दोपहर कालेटरा गांव में स्थित क्वार्ट्स फेल्सपार की खदान में एलएंडटी मशीन सहित गिरे श्रमिक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाल लिया। खदान डेढ़ सौ फीट से ज्यादा गहरी है और हादसे के बाद सुरक्षा प्रबंध को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए। फिलहाल पुलिस ने शव को भीम अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिए। साथ ही सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी।

Rajsamand Police : भीम थाना प्रभारी हेमंत चौहान ने बताया कि कालेटरा गांव में क्वार्ट्स फेल्सपार की खदान में एनएंडटी मशीन के साथ वह गिर गया। खदान डेढ़ सौ फीट से भी ज्यादा गहरी थी। सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर शव को खदान से बाहर निकाल लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान ब्यावर जिले के टॉडगढ़ निवासी 25 वर्षीय योगेन्द्रसिंह पुत्र चेनसिंह के रूप में हुई। इस पर पुलिस ने योगेन्द्रसिंंह के शव को बाद में एम्बुलेंस से उप जिला चिकित्सालय भीम पहुंचाया, जहां के मुर्दाघर में शव को रखते हुए श्रमिक के परिजनों को सूचित कर दिया है। अब परिजनों के आने के बाद ही पुलिस अग्रिम कार्रवाई करेगी। हादसे के बाद खदान पर बड़ी तादाद में लोग एकत्रित हो गए। पुलिस टीम ने घटना स्थल का मुआयना करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच शुरू कर दी है। आखिर हादसा कैसे हुआ और श्रमिक की मौत को लेकर गहन जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

Mine Safety : खदान में सुरक्षा प्रबंध को लेकर उठे सवाल

Mine Safety : कुकरखेड़ा पंचायत के कालेटरा गांव में क्वार्ट्स फेल्सपार की खदान है, जो पूर्व प्रधान मांगूसिंह रावत की बताई जा रही है। फिलहाल खदान का संचालन उनके पुत्र प्रतापसिंह द्वारा किया जा रहा है। हादसे के बाद प्रतापसिंह मौके पर पहुंच गए और पुलिस के साथ रेस्क्यू कर शव को खदान से बाहर निकालवाया। फिर भीम अस्पताल पहुंचाया। खदान काफी गहरी होने के साथ ही सुरक्षा प्रबंधन को लेकर भी बड़े सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि अब पुलिस के साथ ही खान विभाग द्वारा भी हादसे के कारणों को लेकर पूरी जांच की जाएगी और उसके बाद ही वास्तविक कारण सामने आ पाएंगे।

Bhim Police Station : जांच में सामने आएगी हकीकत

Bhim Police Station : जिस खदान में श्रमिक योगेन्द्रसिंह की मौत हुई है, उस खदान के दायरे को लेकर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं। हालांकि यह सब तो अब खान एवं भू विज्ञान विभाग की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। प्रथम दृष्टया जांच में खदान प्रतापसिंह की होना सामने आया है, जिसकी लीज भी है। हालांकि लीज कितने क्षेत्र में है और कितने क्षेत्र में खनन किया जा रहा है, यह स्थिति तो खान विभाग की जांच में ही स्पष्ट हो पाएगी।

Khan Department : पुलिस की करेगी सभी पहलुओं पर जांच

Khan Department : कालेटरा की खदान में हादसा हुआ, जिसमें श्रमिक की मौत हो गई। परिजनों के आने के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए सभी पहलुओं पर गहन जांच की जाएगी। पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही हादसे के कारण सामने आ पाएंगे। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई होगी।

हेमंत चौहान, थाना प्रभारी भीम

Author

Exit mobile version