Jaivardhan News

देवगढ़ के मियाला क्षेत्र में फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिक पर मधुमक्खियों के हमले से मौत

01 81 https://jaivardhannews.com/worker-working-in-factory-in-miyala-area-of-%e2%80%8b%e2%80%8bdevgarh-died-due-to-bee-attack/

देवगढ़ क्षेत्र के मियाला गांव में एक फैक्ट्री पर काम कर रहे मजदूर पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इससे वह गम्भीर घायल हो गया है। घायल को देवगढ़ सीएचसी लेकर जा रहे इसी दौरान घायल श्रमिक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधक से परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की।

मियाला क्षेत्र में एक मिनरल फैक्ट्री में बुधवार शाम काम कर रहे श्रमिकों पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। इसमें एक श्रमिक की मौत हो गई। ग्रामीणों की मांग पर फैक्ट्री प्रबंधक ने मृतक के परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नौैकरी एवं आर्थिक सहायता देने के आश्वासन बाद समझौता हुआ। देवगढ़ थानाधिकारी पूरणमल मीणा में बताया कि बुधवार को मियाला क्षेत्र में स्थित मिनरल फैक्ट्री पर ठिकरवास खुर्द निवासी शेषमल (45) पुत्र देवाराम भील निवासी को अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले से शेषमल गम्भीर रूप से घायल हो गया। शेषमल कि चिल्लाने की आवाज सुनकर अन्य मजदूर ओर कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने शेषमल को बचाने का प्रयास किया। घायल को देवगढ़ सीएचसी ले गए। लेकिन घायल ने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया।

वही सीएचसी पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर देवगढ़ थाने से हेड कांस्टेबल हीर सिंह मय जाप्ता अस्पताल पहुंचे। शव को मोर्चरी में रखवाया। वही सूचना पर ठिकरवास सरपंच मनोहर सिंह रावत सहित मृतक के परिजन ओर ग्रामीण भी हॉस्पिटल पहुंच गए। इधर ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करने लग गए। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने ओर परिवार के एक सदस्य को मृतक के स्थान पर नौैकरी देने की मांग करने लगे। जिस पर पुलिस एवं सरपंच की मौजूदगी में गुरुवार को मिनरल फैक्ट्री के एचआर देवेन्द्र सिंह द्वारा मृतक के एक परिजन को अनुकम्पा नौैकरी एवं उचित मुआवजा देने का लिखित में दिया। समझौते के बाद ग्रामीण मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए। पुलिस ने गुरुवार शाम को मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में मृतक के चचेरे भाई रामलाल पिता गिरधारी लाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

Exit mobile version