X in chage system https://jaivardhannews.com/x-updates-you-will-be-charged-for-posting-on-x/

X Updates : अब देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखने, लाइक, बुकमार्क और रिप्लाई करने के लिए पैसा देना पड़ेगा। इसके लिए X के मालिक एलन मस्क ने अपने हैंडल पर एक यूजर की पोस्ट के जवाब में यह बात कही है। कंपनी यह चार्ज नए यूजर्स पर लगाने की योजना तैयार कर रही है। फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह चार्ज कब से लगेगा और कितना कितना पैसा देना पड़ेगा। इसको लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हुई, मगर यह तय हो गया है कि X पर पैसा देना पड़ेगा। इस तरह Social Media Charge को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की चर्चाएं यूजर्स द्वारा की जा रही है। एक्स की न्यूज के अनुसार कंपनी द्वारा गत वर्ष अक्टूबर 2023 में इस पॉलिसी की टेस्टिंग व इम्प्लिमेंटेशन न्यूजीलैंड व फिलीपींस में कर चुकी है और इसका वार्षिक चार्ज 1 डॉलर तय किया था।

You will be charged for posting on X : जानकारी के अनुसार X पहले twitter था, तब सबकुछ फ्री था, मगर फिर जैसे ही इसे X में तब्दील किया, तो इसमें सब्सक्रिप्शन तय कर दिया। एलन मस्क ने अक्टूबर 2022 में ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा, तब यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह से फ्री था। कुछ यूजर्स जिनके ज्यादा फॉलोअर्स होते थे और जो कंपनी की गाइडलाइन के मुताबिक चलते थे, ट्विटर उनका अकाउंट फ्री में वेरिफाइ करता था और ब्लूटिक देता था, लेकिन मस्क ने इसे खरीदने के बाद ही कई बड़े बदलाव कर दिए। इस तरह अब Twitter का नाम बदलकर X कर दिया और फ्री प्लेट​​​​​​फॉर्म को सब्सक्रिप्शन बेस्ड बना दिया। इस तरह कंपनी द्वारा बड़ी संख्या में कर्मचारियों को भी निकाल दिया। उल्लेखनीय है कि X में सबसे बड़ा बदलाव दुनियाभर में ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान का लॉन्च किया जाना था। भारत में वेब यूजर्स के लिए ब्लू सब्सक्रिप्शन कॉस्ट ₹650 रुपए रखी गई थी। मोबाइल के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज ₹900 रुपए महीना रखी गई थी। प्रीमियम+ सर्विस के लिए हर महीने ₹2,150 रुपए और एक साल के लिए 22,600 रुपए का चार्ज लगता है। Alan Mask ने एक्स को खरीदने के बाद कई तरह के चार्ज लगा दिए हैं, जिससे यूजर्स के लिए दिनोंदिन मुश्किल हो रहा है। हालांकि बड़े यूजर्स के लिए तो ज्यादा फायदेमंद होता जा रहा है।

X Post : बॉट्स के हमले को रोकने का यही बताया उपाय

X Post : एलन मस्क ने पोस्ट में लिखा कि बॉट्स के निरंतर हमले को रोकने के लिए यही एकमात्र उपाय है, जिससे कंपनी नए यूजर्स को राइटिंग एक्सेस देने के लिए एक छोटी-सी फीस चार्ज करें। मौजूदा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस व ट्रोल फार्म्स आसानी से एक्सेस टेस्ट क्या आप एक बोट हैं’ को पास कर जाते हैं।’ बॉट्स ​​​​​एक AI आधारित रिस्पांस टूल है। इसका इस्तेमाल कर कोई भी किसी भी यूजर के पोस्ट पर अनगिनत रिएक्शन दे सकता है, लाइक कर सकता है, रिपोस्ट कर सकता है।

X Post Charge : ज्यादा फॉलोअर्स पर प्रीमियम सर्विस फ्री

X Post Charge : एक्स कंपनी ने 2500 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स वाले यूजर्स को फ्री में प्रीमियम सर्विस देने का ऐलान किया था। साथ ही जिनके 5000 या इससे ज्यादा वेरिफाइड फॉलोअर्स हैं, उन्हें प्रीमियम प्लस की सुविधा मुफ्त देने की भी घोषणा की गई। इस तरह प्रीमियम प्लस सर्विस वाले यूजर्स को प्रीमियम की सभी सुविधा के अलावा कंपनी का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बेस्ड चैटबॉट ‘ग्रोक’ का एक्सेस मिलेगा। मस्क ने करीब एक सप्ताह पहले प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को भी ग्रोक का एक्सेस देने का ऐलान किया था।