Young man burnt in fire https://jaivardhannews.com/young-man-burnt-in-fire-in-rajsamand/

Young man burnt in fire : खमनोर थाना क्षेत्र के गांवगुड़ा में सिरोही की भागल में शुक्रवार शाम एक घर में रखी घास में अचानक लगी आग में झुलसने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के दौरान परिवार के दूसरे सदस्य उपरी मंजिल पर थे। घास में आग लगते ही इतनी तेजी से फैली कि उसकी चपेट में आए युवक को बचाने में परिवार के लोग कोई मदद नहीं कर पाए। Rajsamand Police

Rajsamand news today : गांवगुड़ा ग्राम पंचायत के राजस्व गांव सिरोही की भागल में स्कूल के पास स्थित एक मकान में शुक्रवार शाम ढलने के बाद आग लगने से ये दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। घर में रखी घास में अचानक लगी आग में युवक लोकेश सिंह (28) पुत्र नाथूसिंह राजपूत की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई। आग में वह शत प्रतिशत झुलस गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक लोकेश सिंह का दो मंजिला पक्का मकान है, जहां अंडरग्राउंड कमरे भी बने हुए है इन कमरों में सूखी घास भरी हुई थी। कमरों के बाहरी हिस्सों में भी चारा रखा हुआ था। जब ये घटना हुई उस समय मकान के उपरी तल पर युवक की मां, भाई-भाभी, बच्चों सहित परिवार के 6 लोग मौजूद थे। बताया जा रहा है कि युवक शाम करीब पौने सात बजे मकान की सीढ़ियों से निचले तल की ओर उत्तरा। इसके थोड़ी देर बाद ही घास में आग और धुंआ उठना शुरू हुआ। परिवार के सदस्यों ने सीढ़ियों से थोड़ा नीचे उतरकर देखा तो अंडरग्राउंड हिस्से में रखी घास में से आग की भयंकर लपटें उठ रही थी। उन्हें कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। आग इतनी तेजी से बड़ी कि वह बुझा भी नहीं पाए। घास जलकर आग जब कुछ कम पड़ी तो उन्हें लोकेश के जलने का पता चला। परिजनों के हो-हल्ला करने पर आसपास के घरों से लोग एकत्र हो गए। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिस पर जाप्ता मौके पर पहुंचा। आग की सूचना दमकल को भी दी गई। रात करीब 8 बजे लोकेशसिंह का शव घटनास्थल से हटवाया और खमनोर सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। young man burnt alive

ये भी पढ़ें ; Theft in Home : कृष्णा कॉलोनी में हुई चोरी, सात मिनट में घर के ताले तोड़ वारदात को दिया अंजाम : पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्तार

Khamnor News : घटना के कारणों का पता नहीं, पुलिस कर रही जांच

Khamnor News : मकान में रखी घास में लगी आग की इस घटना से पूरी बस्ती के लोग सहम गए युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं मकान में भी आग से दीवारों और छत को काफी नुकसान पहुंचा है। पुलिस और ग्रामीण मकान में पहुंचे तब भी आग की गर्मी बेहाल कर देने वाली थी। टैंकर से पानी की बौछारों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। युवक के शरीर पर कपड़े का एक कतरा भी नहीं बचा। जबकि सूचना के बावजूद आग लगने के करीब एक घंटे बाद भी दमकल मौके पर नहीं पहुंच पाई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस घटना के संबंध में जांच कर रही है।

थाना प्रभारी बोले- जांच पूरी होने पर ही वास्तविकता आएगी सामने

खमनोर थानाधिकारी कमलेंद्र सिंह ने बताया कि मकान में आग से युवक की मौत हो गई है। प्रथम दृष्टया युवक द्वारा खुद ही आग लगाने की संभावना लग रही है, लेकिन आग लगने के वास्तविक कारणों का पता तो पुलिस की जांच पूरी होने के बाद ही चलेगा। युवक के परिजनों से जानकारी मिली कि युवक पिछले कुछ दिनों से परेशान था व मानसिक तनाव में था। फिलहाल पुलिस जांच जारी है। बताया जा रहा है कि वह सूरत में काम करता था और एक सप्ताह पहले ही घर लौटा था। उस मकान में वह अकेला था और परिवार के अन्य सदस्य दूसरे मकान में सो रहे थे। मकान के तीन कमरों में चारा व लकड़ियां भरी हुई थी, जिससे आग तेजी से फैली ओर विकराल रूप ले लिया। खमनोर पुलिस मामले की जांच में जुटी है व मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।