youngman Suicide in rajsamand https://jaivardhannews.com/young-man-committed-suicide-by-hanging-himself-on-a-tree/

आम व्यक्ति को लोन देने के बाद फाइनेंस कंपनी से लेकर सोसायटी व बैंकों द्वारा किश्त जमा कराने के लिए लोगों पर किस हद तक दबाव बनाया जाता है, उसका जीता जागता उदाहरण राजसमंद जिले के चारभुजा थाना क्षेत्र में देखने को मिला। लोन की किश्त जमा कराने के लिए अत्यधिक दबाव डालने के चलते युवक ने फांसी के फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली। खौफनाक घटना के बाद पुलिस ने बैंककर्मी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज कर लिया।

चारभुजा थानाधिकारी कैलाशसिंह चाैहान ने बताया कि जनावद पंचायत के नीमड़ी निवासी गणेशलाल 40 पुत्र घासीराम भील ने इक्विटास कंपनी से 35 हजार रुपए का ऋण लिया। उसके बाद पहली किश्त जमा करवा दी, मगर दूसरी किश्त जमा नहीं करवा पाया। वह चुनाई कारीगरी का कार्य करके परिवार का गुजारा चला रहा था। इसके बाद लोन की किश्त जमा नहीं कराने पर 19 सितंबर को इक्विटास कंपनी द्वारा उसके मकान पर ताला जड़ दिया। इससे गणेशलाल भील काफी घबरा गया और उसी दिन जंगल में जाकर पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। घर पर परिवार के लोग बेघर हो गए और परिजनों द्वारा तलाश के बाद भी पता नहीं चलने पर परिजनों ने चारभुजा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दी। इस पर परिजनों के साथ पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी, तभी 20 सितंबर को जंगल के एक बीड़ में पेड़ से शव लटके होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची, तो शव गणेशलाल भील का ही निकला। बाद में पुलिस उसके शव को लेकर चारभुजा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची, जहां पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद कुंभलगढ़ उप प्रधान शांतिलाल भील के साथ भील समाज के कई पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और इक्विटास कंपनी द्वारा लोन नहीं चुकाने पर अनैतिक दबाव पर आक्रोश जताया। साथ ही गणेशलाल भील को आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का प्रकरण दर्ज करते हुए कंपनी से मुआवजा दिलाने की मांग उठाई।

अब परिवार के गुजारे पर संकट

गणेशलाल भील की मौत होने के बाद परिवार में वृद्ध मां, पत्नी के अलावा पांच बच्चे है। गणेशलाल की मौत होने से अब पूरे परिवार के गुजारे पर ही संकट खड़ा हो गया है। अब वृद्ध मां, पत्नी व बच्चों का पालन पोषण कैसे होगा, यही चिंता परिवार के सदस्यों के साथ समाज को भी सता रही है। इसको लेकर समाज द्वारा इक्विटास कंपनी के प्रति आक्रोश जताया गया।

भील समाज में आक्रोश, मुआवजा दिलाने की मांग

कुंभलगढ़ के उप प्रधान शांतिलाल भील व राजसमंद भील विकास समिति के जिला उपाध्यक्ष मदनलाल भील ने भी इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही पीड़ित व बेसहारा हुए परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग उठाई गई। साथ ही प्रकरण की निष्पक्ष व सख्त कार्रवाई नहीं होने पर समाज स्तर पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इस पर थाना प्रभारी ने हर एक पहलू से निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है।