Jaivardhan News

राजसमंद में आदमखोर बना पैंथर : छत की सीढ़ियों से घर में घुसा, युवक को लहूलुहान कर भाग गया, देखिए Video

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2023/08/Panther-Attck-in-rajsamand.mp4

राजस्थान के राजसमंद जिले में पैंथर के द्वारा मवेशियों के शिकार की घटनाएं तो आए दिन घटित होती है और देखना व सुनना भी आम हो गया, मगर अब पैंथर नरभक्षी यानि आदमखोर हो गया। अब घर में घुसकर लोगों पर हमले करने लग गया है। इस तरह की घटनाओं से अब ग्रामीण काफी सहम गए हैं। 8 व 9 अगस्त की दरमियानी रात में गजपुर पंचायत के चतराजी का गुड़ा गांव में दो मंजिला मकान की छत से पैंथर सीढ़ियों से होते हुए घर में घुस गया। पैंथर ने दो बकरियों पर हमला कर दिया, जिसकी आवाज सुनकर परिजन जाग गए। हल्ला करने के दौरान पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। इसके बाद युवक को उपचार के लिए गजपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया।

कुंभलगढ़ उपखंड के गजपुर पंचायत क्षेत्र के चतराजी का गुड़ा में मनोहरसिंह के मकान में रात तीन बजे एक पैंथर दो मंजिला मकान की दीवार फांद कर छत पर चढ़ गया। इसके बाद छत से घर में नीचे जाने की लगी सीढ़ियों से होते हुए पैंथर नीचे पहुंच गया। घर में प्रथम तल पर बंधी बकरियों पर हमला कर दिया। मनोहरसिंह की पत्नी और उसकी मांग नीचे प्रथम तल पर सो रही थी पैंथर ने पास में बंधी बकरियों पर हमल कर दिया। जिससे दो बकरियों की मौत हो गई। बकरियां रंभाई तो पत्नी व उसकी मां की जाग हो गई। इसके बाद चिल्लाने पर मनोहरसिंह का 21 वर्षीय लड़का दूसरी मंजिल पर कमरे में सोया हुआ था वह आवाज सुनकर नीचे दौड़कर आने लगा तो प्रथम तल पर परिजनों के चिल्लाने पर पैंथर फिर से सीढ़ियों से होते हुए ऊपर जाने लगा तभी विक्रम और पैंथर दोनों सीढ़ियों पर आमने सामने हो गए और पैंथर ने विक्रम पर हमल कर दिया। विक्रम ने हिम्मत दिखाने हुए पैंथर को दो बार लात मारी और अपना बचाव किया। इसके बाद पैंथर सीढ़ियों से होते हुए छत से छलांग लगाकर जंगल में भाग गया। पैंथर के हमले से विक्रमसिंह के हाथ पेट और हाथ पर पैंथर ने नाखून से घाव कर दिए। परिजनों के चिल्लाने पर आस-पास के लोगों भी जाग गई। इसके बाद घायल विक्रम को गजपुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर उसका उपचार किया गया।

एक सप्ताह में दूसरी घटना

पैंथर के छत से होते हुए घर में घुसने की यह दूसरी घटना है। पहली घटना बोरज का खेड़ा में हुई यहां पर भी पैंथर छत पर चढ़कर सीढ़ियों से होते हुए घर में घुस गया था यहां पर भी एक बकरी पर हमला कर उसका कान काट दिया था बचाव के लिए आए बुजुर्ग मोहनलाल गाडरी पर पैंथर ने हमला कर दिया जिससे उनके हाथ और पैरों पर नाखूनों से घाव कर दिए। इसके बाद मंगलवार रात्रि को चतराजी का गुड़ा में पैंथर दो मंजिला मकान की दीवार फांद कर छत पर चढ़ गया और सीढ़ियों से होते हुए घर में घुस गया।

Panther attack in rajsamand https://jaivardhannews.com/youngman-panther-attack-in-rajsamand/

सुबह घटना की सूचना मिलते लोग पहुंचे पीड़ित के घर

चतराजी का गुड़ा में पैंथर के घर में घुसने की सूचना मिलने ही बड़ी संख्या में लोग मनोहरसिंह के घर पहुंचे। वहीं गजपुर के उप सरपंच खुमसिंह बल्ला भी पीड़ित के घर पहुंचे और उनकी कुशलक्षेप पूछी। वहीं घायल विक्रम सिंह ने उप सरपंच खुमसिंह को घटना की पूरी जानकारी दी। इस दौरान गजपुर सरपंच किशनलाल, रतनसिंह मोयणा सहित बड़ी संख्या में लोग परिजनों से मिलने पहुंचे।

ग्रामीणों में भारी आक्रोश, पिंजरा लगाने की मांग

छतराजी का गुड़ा में पैंथर के घर में घुस कर हमला करने की घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पैंथर आए दिन आबादी में आकर लोगों पर हमला कर रहा है। अब तो पैंथर पक्के मकानों में घुस कर भी हमला कर रहा है। ग्रामीणों ने जल्द से जल्द गांव में पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की है। ग्रामीणों ने का कहना है कि पैंथर की आबादी में दस्तक से अब तो खेतों में जाना भी खतरे से खाली नहीं है क्योंकि मक्के की फसल बड़ी हो चुकी है अब ऐसे में खेतों में जाने से भी डर लगने लगा है। ग्रामीणों ने पिंजरा लगाकर पैंथर को पकड़ने की मांग की।

Exit mobile version