Jaivardhan News

पंखे चोरी करते युवक को पकड़ा, बोला लॉकउाउन में काम नहीं, पेटभर खाना नसीब नहीं हुआ

01 53 https://jaivardhannews.com/youth-caught-stealing-fans/

गोदाम से पंखे चोरी कर रहे एक युवक को रेलवे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चोर के कब्जे से 15 पंखे और अन्य सामान जब्त किए हैं। मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास ही एक गोदाम था जहां से युवक ने पंखे चुराए। पूछताछ में चोर ने बताया कि वह मजदूरी करता था, लेकिन लॉकडाउन में काम मिलना बिल्कुल बंद हो गया। बच्चों को पेट भर खाना भी नसीब नहीं हो रहा था, इसलिए चोरी की।

सोमवार को रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी दे रहे आरपीएफ कांस्टेबल विनोद कुमार ने एक युवक को गोदाम की तरफ से आते देखा। उसके एक थैले में पंखे व अन्य सामान था। पूछताछ करने पर वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। कड़ाई से पूछताछ की तो रेलवे के गोदाम से पंखे चोरी कर लाना बताया। इस पर सोमेसर निवासी 21 साल के अरविन्द पुत्र अशोक कुमार को गिरफ्तार कर चोरी का सामान जब्त कर लिया।

लॉकडाउन में काम नहीं मिल रहा तो की चोरी
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देहाड़ी मजदूरी का करता है। लॉकडाउन के चलते काम मिल नहीं रहा था। दो बेटियां हैं, जिन्होंने कई दिनों से पेटभर खाना नहीं खाया। घर चलाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए चोरी की ताकि कुछ दिन पेट भर खाना खा सकें।

Exit mobile version