01 copy 1 https://jaivardhannews.com/youth-helping-the-needy/

राजसमंद। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में कई परिवार निर्धन वर्ग के है जिनका जीवन यापन संकट में है ऐसे में केलवा के युवाओं ने सोशल मीडिया पर एक ग्रुप बनाकर उसमें पचास हजार की सहयोग राशि एकत्रित की। अब ये युवा खाद्य सामग्री खरीदकर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे है।
जरूरतमंदों तक राशन सामग्री सहित जो भी मदद हो सके इसके लिए केलवा के युवाओं ने सोशल मीडिया पर हेल्पलाइन नाम से एक ग्रुप मनाया। उसमें केलवा सहित आस-पास के युवाओं को जोड़ा। इस ग्रुप पर सभी सदस्यों को कोरोना काल में जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने के लिए राशि एकत्रित करने का आग्रह किया। इस पर सभी सदस्यों ने अपनी इच्छा अनुसार सहयोग राशि दी।
सोशल मीडिया पर कोरोना हेल्पलाइन में ग्रामीण युवाओं को जोड़कर ग्रुप बनाया गया। जिसमें सभी सदस्यों ने अपनी योग्यता अनुसार मदद की पेशकश की। युवाओं ने कुल 50 हजार रुपए की राशि एकत्रित की। इस राशिन से किराना की दुकान से आटे के पैकेट तेल, दाल, चावल, मिर्च, मसाला, आलू, प्याज को पैकिंग करवा कर जरूरतमंदों तक पहुंचा रहे है।
टीम के संयोजक मनीष पालीवाल व कमलेश रेगर ने लोगों को विश्वास दिलाया कि लॉकडाउन में हमारी टीम हर यथा संभव आपकी मदद करेगें। उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए हल्की सर्दी जुकाम, बुखार होने पर आप तुरंत चिकित्सालय जाकर चेक करवाएं जिससे इस महामारी को फैलने से रोका जा सके। किसी भी प्रकार की मदद के लिए आप कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके हमें बताएं। वही गौरतलब है कि चिकित्सालय भामाशाह समाजसेवी द्वारा चाय नाश्ते में भोजन की व्यवस्था निशुल्क की जा रही है।


घरों में सुरक्षित रहे, तभी कोरोना की चैन टूटेगी
केलवा के युवा जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री तो पहुंचा ही रहे है साथ ही लोगों को कोरोना महामारी से कैसे बचना है इसके लिए क्या सावधानियां भी बता रहे है। युवाओं ने लोगों से कहा कि इस महामारी के बचना है तो आपको अपने घरों में रहना होगा, मुंह पर मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसी का पालन करें। लोगों के एक दूसरे के संपर्क में आने से ही कोरोना फैल रहा है और जिले में प्रतिदिन कई मौते हो रही है।