राजसमंद जिले में लगातार बढ़ती पैंथर की तादाद के चलते अब आबादी क्षेत्र में विचरण बढ़ गया हैं और आए दिन लोगों पर हमले की घटनाएं दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। वन विभाग के पास भी इसका कोई ठोस उपाय नहीं रह गया है। ऐसा ही ताजा मामला रेलमगरा तहसील क्षेत्र के कोटड़ी से माताजी का खेड़ा मार्ग पर पेश आया, जहां चलती बाइक पर पैंथर ने हमला कर दो युवकों को घायल कर दिया।
एडवोकेट गोपालकृष्ण जाट ने बताया कि 27 मई शाम को माताजी का खेड़ा निवासी बालूराम जाट और कैलाश लौहार मोटरसाइकिल पर कोटड़ी गांव से माताजी का खेड़ा जा रहे थे। तभी अन्नपूर्णा माता मंदिर के पास मुख्य सडक़ पर चलती बाइक पर पैंथर ने अचानक हमला कर दिया। पैंथर के झपटा मारने से दोनों बाइक सवार युवक नीचे गिर गए और युवकों की चीख से पैंथर वहां से भाग गया, मगर पैंथर के झपटे से एक युवक के हाथ में पैंथर के नाखुन गढ़ गए। इससे कैलाश लौहार लहूलुहान हो गया, जिसके हाथ-पैर जख्मी हो गए, जबकि जबकि बालूराम भी चोटिल हो गया। बाद में दरीबा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया। इस घटना के बाद दोनों गांवों के लोगों में डर व दहशत व्याप्त हो गई।
लंबे समय से विचरण कर रहा पैंथर
अधिवक्ता गोपालकृष्ण जाट ने बताया कि कोटड़ी से माताजी का खेड़ा मार्ग पर अन्नपूर्णा माता मंदिर के आस पास लंबे समय से पैंथर विचरण कर रहा है। इसको लेकर ग्रामीण पहले भी वन विभाग से पैंथर को पकडऩे की मांग कर चुके हैं, मगर वन विभाग द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। खास तौर से एसके माइंस व दरीबा प्लांट में नौकरी पर आने जाने वाले क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अधिवक्ता व भाजपा किसान मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण जाट ने वन विभाग से पिंजरा लगवाकर पैंथर को पकडऩे की मांग की है।