01 126 https://jaivardhannews.com/13635-online-fraud-from-youth-on-the-pretext-of-increasing-credit-card-limit/

राज्य में ऑनलाइन ठगी के मामले एक के बाद एक मामले बढ़ते ही जा रहे है। एक युवक को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर उसके खाते से 13635 रुपए की ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया। इसके बाद युवक ने थाने में प्रकरण दर्ज करवाया।

जोधपुर जिले एक शख्स को क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने का झांसा देकर एक शातिर ने 13635 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। रातानाडा पुलिस ने बताया कि अजीत कॉलोनी निवासी अधिवक्ता अनिल मेहता पुत्र एससी मेहता की ओर से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया गया कि उनका एसबीआई हाईकोर्ट ब्रांच में खाता है और इससे उनका मोबाइल नंबर भी लिंक किया हुआ है। 26 जून को उनके मोबाइल पर एक कॉल आया और उसने एसबीआई द्वारा जारी क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के बारे में बात की। इसी के लिए ओटीपी भेजने और उसी से लिमिट बढ़ने का झांसा देकर शातिर ने मेहता से ओटीपी हासिल कर लिया। कुछ देर बाद ही उनके क्रेडिट कार्ड से 13635 रुपए के ट्रांजेक्शन कर लिए। मेहता ने 27 जून को इसकी सूचना रातानाडा थाने में भी दी, लेकिन इस पर प्रकरण करीब एक महीने बाद दर्ज किया गया।