खेत पर काम कर रही एक महिला बुजुर्ग से जेवरात लूटने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियो के गिरफ्तार किया। घटना 11 मई को हुई थी जब महिला खेत पर अकेली काम कर रही थी और बाइक पर आए अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट कर जेवरात छीन कर भाग गए थे।
राजसमंद जिले में नाथद्वारा पुलिस ने सालोर में हुई लूट मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआई पूरण सिह राजपुरोहित ने बताया कि सालोर में 11 मई को हुई लूट के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ निवासी चैना उर्फ चेनिया (48) पुत्र रामा कालबेलिया, शंभुपुरा थाना क्षेत्र के मनमोहन नगर के पास सावा निवासी रामलाल उर्फ रामा (25) पुत्र भगवानलाल उर्फ भग्गा कालबेलिया और सदर निम्बाहेड़ा थाना के धोरिया चौराहा निवासी राधेश्याम उर्फ राजु (38) पुत्र वजेराम सालवी गिरफ्तार किया है।
सालोर निवासी प्रार्थी केतन सुथार (34) पुत्र लालाराम सुथार ने 11 मई को रिपोर्ट दी कि मेरी दादी गंगा बाई हाथेला खेत मे काम कर रही थी। इस दौरान 3 अज्ञात व्यक्ति एक बाइक पर आए और दादी के साथ मारपीट कर जेवरात छीनकर ले गए है। इसी तरह सालोर के बलाईयों का बाड़ा निवासी भंवर लाल (45) पुत्र तुलसाराम ने रिपोर्ट दी कि खेत पर जाने के दौरान तीन बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर कान की मुरकिया, रामनवमी और मादलिया छीनकर ले गए। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में नाथद्वारा थानाधिकारी पूरण सिंह राजपुरोहित, उपनिरीक्षक शम्भु सिंह, कांस्टेबल बहादुर सिंह, विनोद कुमार और हजारीलाल शामिल थे।