मोबाइल टॉवर (Mobile Tower) से बैट्री (Battery) चुराने वाली अंतर्राष्ट्रीय गिरोह (International Gang) का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। क्षेत्र में लगातार मोबाइट टॉवर (Mobile Tower) से बैट्री (Battery) चुराने के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस (Police) ने विशेष टीम बनाकर बदमाशों की धरपकड़ शुरू की। आरोपियों से चोरी की गई बैट्री (Battery) को पुलिस ने जब्त किया।
राजसमंद जिले भीम पुलिस ने मोबाइल टावर से बैट्री (battery) चोरी के मामले का खुलासा करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। थाना क्षेत्र में मोबाइल टाॅवर (Mobile Tower) से लगातार बैट्री चोरी होने की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल (Head Constable) मोहम्मद सलीम, कांस्टेबल (Constable) आसुचना अधिकारी बजरंग सिंह, आनन्द, बाबूलाल, विकास की टीम गठित की गई। इस टीम ने पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ की तथाआसपास के सीसीटीवी (CCTV Camara) फुटेज का संकलन किया। साथ ही इस आधार पर थाना सर्कल में मकना पिथा का बाडिया टोगी में 24 जुलाई 2021 को हुई मोबाईल टावर (Mobile Tower) से बैट्री (battery) चोरी की घटना का खुलासा किया। इसके तहत दीपक गुर्जर पुत्र रेखाराम गुर्जर निवासी झाकरा थाना देवगढ़ व अर्जुनसिंह पुत्र भंवरसिंह देवड़ा राजपूत निवासी मेड़ता थाना डबोक जिला उदयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही चोरी का माल खरीदने के आरोप मे प्रेमसिंह पुत्र गोदसिंह रावत निवासी गुदली थाना देवगढ़ को गिरफ्तार किया। आरोपियों से मोबाईल टावर (Mobile Tower) की चुराई गई बैट्री बरामद की गई। आरोपियों ने करेड़ा क्षेत्र के थाणा से टावर से बैट्री चोरी करना स्वीकार किया है। बताया कि इनसे पुछताछ के दौरान क्षेत्र में हुई कई चोरियों का खुलासा होने की संभावना है।