01 56 https://jaivardhannews.com/6-feet-long-snake-entered-the-house-the-whole-family-was-shocked-rescued-and-left-in-the-forest/

कुंभलगढ़ क्षेत्र के गवार गांव में एक घर में 6 फीट लम्बा सांप घुस गया। इस कार परिवार के सभी सदस्य घबरा गए। पांच घंटे तक सांप घर में बैठा रहा। सूचना पर वन्य जीव प्रेमी तेजू टांक ने 6 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू कर जंगल छोड़ दिया। सांप का रेस्क्यू कर ग्रामीणों काे वन्यजीव बचाने की अपील की साथ ही कहीं पर सांप घर में घुसने पर वन विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीवों को फिर से मंगल में छोड़ सके।

गवार गांव के गणेश लाल प्रजापत की ओर से दी गई सूचना पर तेजू उनके घर पहुंचे थे। जहां पर एक 6 फीट लंबा सांप पानी की टंकी के अंदर घुस गया था, जिसका 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सफल रेस्क्यू हो पाया। गणेश ने बताया कि सांप के घर में घुस जाने से बच्चे और बड़े सभी डर गए थे। तेजू 24 घन्टे निशुल्क लोगों की सेवा में रहते है। यह रेस्क्यू करने का भी उन्होंने कोई फीस नहीं ली।