वन क्षेत्र में 7 दोस्त शिकार करने गए। शिकार के दौरान एक दोस्त को गोली लग गई। गोली लगने के बाद अन्य दोस्तों ने उसे मरता देख जंगल में छोड़ भाग निकले। युवक के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस को सूचना मिली की मंगल में किसी की लाश पड़ी है इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक मृत मिला।
राजसमंद जिले कुंभलगढ़ के वन क्षेत्र में रविवार को एक युवक की लाश मिली। लाश के पास एक टोपीदार बंदूक मिली। गांव के साथियों के साथ युवक जंगल में शिकार करने के लिए गया था। पीठ पर गोली लगने से युवक की मौत हो गई। युवक को मरता छोड़ साथी जंगल से घर लौट आए। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
केलवाड़ा थाना अधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि कोटड़ा निवासी रताराम भील (38) पुत्र जेठाराम भील की गोली लगने से मौत हो गई। मृतक की पत्नी गुलाबी बाई ने 19 फरवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद पुलिस तलाश कर रही थी। रविवार को सूचना मिली की जंगल में एक लाश पड़ी है, जिससे बदबू आ रही है। पुलिस ग्रामीणों के साथ 10 किलोमीटर तक पैदल चलकर जंगल में पहुंची और लाश को कब्जे में लिया। टांक ने बताया कि लाश के पास एक टोपीदार बंदूक और एक बैग पड़ा हुआ था। मृतक के पीठ में गोली लगी हुई थी। बैग में पानी की बोतल, रोटी और प्याज पड़े हुए थे। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और ग्रामीणों के सहयोग से शव को जंगल से लेकर मोर्चरी आए। केलवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में मृतक का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम किया गया।
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस ने बताया कि मृतक के भतीजे ने गणेशराम ने कोटड़ा निवासी मीकाराम, परताराम, लक्ष्मणाराम, किशनराम, पूनाराम, डूंगाराम और करताराम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया। मृतक जंगल में साथियों के साथ 15 फरवरी को शिकार करने के लिए गया था। इस दौरान साथियों की बंदूक से शिकार करने के दौरान युवक की पीठ में गोली लग गई। गोली लगने से युवक की मौत हो गई। साथी युवक को जंगल में छोड़ घर आ गए। फिलहाल आरोपी फरार हैं। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।