राजसमंद, राजनगर पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 5 आदतन अपराधियों व 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार किए। देवेन्द्र पुत्र लक्ष्मण बैरवा निवासी कलालवाटी, नवीन पुत्र राधाकृष्ण खत्री निवासी खत्री मोहल्ला, हिम्मत पुत्र भंवरलाल माली निवासी मालीवाड़ा, सुभाष पुत्र हरकान्त सुथार निवासी मालीवाड़ा, हरिओमसिंह पुत्र रूपसिंह राजपुत निवासी काली बावड़ी पुलिस लाइन के पास, नारायणलाल पुत्र सोहनलाल माली निवासी मालीवाड़ा तथा मदनसिंह पुत्र लालसिंह निवासी गोवलिया मादड़ी को गिरफ्तार किया। इधर, किशनलाल पुत्र रामलाल भील निवासी बोरज को जिला एवं सेशन न्यायालय से द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट जारी होने के बाद पुलिस ने पकडक़र न्यायालय में पेश किया।
राजसमंद में मोटर वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण, राजसमन्द की फर्जी तरीके से सील व हस्ताक्षर कर क्लेम राशि उठाने के प्रयास करने के आरोपी का सहयोगी भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रीडर राजकुमार पुत्र रमेश कुमार बघेला ने राजनगर थाने में एक मामला दर्ज करवाया था, जिसमें गत 9 जनवरी को अदालत में अवकाश के बावजूद तहरीर में तारीख अंकन थी व तहरीर पर सील व हस्ताक्षर भी फर्जी तरीके से कर बैंक में एक बीमा राशि क्लेम के सम्बंध में तहरीर भेज दी गई थी। पुलिस ने सबूतों के आधार पर आरोपी हरेन्द्रसिंह पुत्र धर्मसिंह रावत निवासी समेलिया, भीम को गिरफ्तार किया था। उसे फर्जी सील व हस्ताक्षर कैलाश सिंह पुत्र मोहनसिंह रावत निवासी पालरा आड़ का बाडियाए भीम ने उपलब्ध करवाया था। अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।
चेक अनादरण मामले में स्थाई वारंटी गिरफ्तार
राजसमंद, चेक अनादरण के एक मामले में राजनगर थाना पुलिस ने स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के निर्देशना में टीम ने दबिश देकर दिनेश कण्डारा पुत्र रोशनलाल निवासी नायकवाड़ी को गिरफ्तार किया। वह करीब 2 वर्ष से फरार चल रहा था।