दो महीने पहले पुलिस ने बजरी माफियाओं पर बड़ी कार्यवाही के दौरान 14 लोगों को घेरा डालकर गिरफ्तार किया था लेकिन 9 आरोपी फरार चल रहे थे। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हों पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
राजनगर पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए 2 माह से फरार चल रहे 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 5 आरोपी अभी भी फरार हैं। नदी में कार्रवाई करने गई पुलिस पर बजरी माफियाओं ने पत्थर फेंक हमला कर दिया था। 2 पुलिस जवान को सिर में चोट आई थी। बचाव में पुलिस को फायर करना पड़ा था। उस समय 15 बजरी माफियाओं को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था। लेकिन 14 आरोपी भागने में कामयाब रहे। फरार हुए 14 में से 9 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। राजनगर थाना अधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को अवैध बजरी खनन पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया था। 15 बजरी माफियाओं को मौके पर पकड़ लिया, लेकिन 14 आरोपी मौके से फरार हो गए थे। 14 में से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेजने के आदेश दिए।
नाथद्वारा थाना क्षेत्र के नदीवाला उलपुरा निवासी मंगलसिंह पुत्र शंकरसिंह, राजनगर थाना क्षेत्र के मज्जा नांदोड़ा निवासी राजू पुत्र रामनाथ कालबेलिया, राजनगर थाना क्षेत्र के मज्जा नांदोड़ा निवासी गोवर्धनसिंह पुत्र वालसिंह, गुंजोल निवासी समुंदरसिंह पुत्र शिवसिंह, मजा नांदोड़ा निवासी इंद्रसिंह पुत्र वालसिंह, चैनपुरिया निवासी राजु गुर्जर पुत्र शंकर गुर्जर, कुम्मारिया खेड़ा निवासी लालजी कुमावत उर्फ रोशनलाल पुत्र मांगीलाल कुमावत, दाडमी निवासी रामसिंह पुत्र सज्जनसिंह और मजा नांदोड़ा निवासी मदनसिंह पुत्र भंवरसिंह को गिरफ्तार किया गया। जीवाखेड़ा निवासी गणेश पुत्र मोहनलाल गमेती, कल्लाखेडी पाटिया निवासी भगवतसिंह पुत्र प्रेमसिंह, कल्लाखेडी निवासी पूरणसिंह पुत्र प्रेमसिंह और मजा नांदोड़ा निवासी बाबू पुत्र रुपनाथ कालबेलिया फिलहाल फरार हैं।