कुंवारिया गांव में शुक्रवार को एक कुत्ते ने 5 बच्चों और युवकों पर हमला कर घायल कर दिए। डॉग के आतंक से ग्रामीण परेशान हो गए। परेशान ग्रामीणों ने श्वान पर हमला कर मार डाला। घायल बच्चों और युवकों का कुंवारिया पीएचसी में इलाज करवाया गया। कुंवारिया पीएचसी प्रभारी डॉ नुरेज खान ने बताया कि गांव के 5 युवक और बच्चों को कुत्ते के काटने पर पीएचसी लाया गया था। सभी का इलाज कर टीका लगाया गया। डॉग ने जाट मोहल्ले में मनीष जाट (10) पुत्र रतन लाल जाट, नारायणलाल जाट (20) पुत्र छगनलाल जाट, घाटी कालबेलिया बस्ती निवासी नारायणलाल (15) पुत्र रमेशचंद्र, लविश और महेश पर श्वान ने हमला कर घायल कर दिया था।
घायल मनीष जाट ने बताया कि वह स्कूल से छुट्टी होने के बाद दादी के लिए सिर दर्द की गोली लेने के लिए बाहर निकला। घर से बाहर निकलते ही कुत्ते ने हमला कर कमर पर नोच लिया। राहगीरों ने डॉग के चंगुल से छुड़ाया। इसी दौरान नारायण अपने घर से खेत के लिए निकला कि घर से महज 100 फिट दूर रास्ते में डॉग ने घुटने के पास काट दिया। घाटी निवासी नारायण कालबेलिया तकिया चोक के पास आटा चक्की पर गेहूं की पिसाई करने के लिए चौक पर आया था, जिसके दोनों हाथों और पैर पर डॉग ने काट लिया।
डॉग ने लविश के हाथ और महेश के पांव पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने डॉग का पीछा किया और कुत्ते को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर ही मार दिया। बता दें कि 2 महीने पहले भी कुंवारिया में एक डॉग ने बिस्किट लेने जा रही 8 साल की मासूम पर हमला कर घायल कर दिया था। श्वान के हमले से बच्ची के सिर में 20 टांके आए थे।