02 2 https://jaivardhannews.com/chief-secretary-usha-sharma-was-shocked-to-see-the-ground-condition-of-hospital-education-and-sports-in-rajsamand/

प्रदेश के गांव- ढाणी व शहर में शिक्षा, चिकित्सा सहित तमाम विभागीय गतिविधियों की जमीनी हकीकत देखने के लिए राजस्थान मुख्य सचिव उषा शर्मा राजसमंद पहुंची। मुख्य सचिव शर्मा फियावड़ी गांव पहुंची, जहां राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता देखी और खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया। उसके बाद राजसमंद के सर्किट हाउस पर अल्प विश्राम कर लंच किया। आरके जिला चिकित्सालय पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्था की हकीकत देखी। इस दौरान संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट, जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, जिला परिषद सीईओ उत्सव चौधरी मौजूद थे। मुख्य सचिव के जिला अस्पताल पहुंचने पर सीएमएचओ डॉ. प्रकाशचंद्र शर्मा और पीएमओ डॉ. ललित पुरोहित के नेतृत्व में इकलाई पहनाकर व पुष्प गुच्छा भेंटकर स्वागत किया। सबसे फहले मुख्य सचिव पंजीयन काउंटर पर पहुंची, जहां महिला- पुरुषों के लिए बनाए गए काउंटर के बारे में बताया। उसके बाद दवा काउंटर, जांच लैब का अवलोकन किया।

फिर ब्लड बैंक का निरीक्षण किया, जहां ब्लड डोनेट करने की व्यवस्था देखी। उसके बाद आरके जिला अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में पहुंची, जहां की व्यवस्था देखने के बाद जनाना अस्पताल का अवलोकन किया, जहां पर बने मदर मिल्क बैंक की व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए अस्पताल प्रशासन की प्रशंसा की। उसके बाद वे नर्सरी वार्ड में पहुंची, जहां बच्चों के उपचार सुविधा के बारे में विस्तार से बताया। मुख्य सचिव जिला अस्पताल में कुपोषित बच्चों के वार्ड में भी पहुंची, जहां उपचार के बाद ठीक हो रहे बच्चों के परिजनों से भी बातचीत की और मिल रहे उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी ली। मुख्य सचिव ने आरके जिला चिकित्सालय में उपलब्ध दवाइयां और उसके स्टॉक, जांच की सुविधा और डॉक्टर्स- नर्सेज के स्टाफ के बारे में जानकारी ली। साथी आर के जिला चिकित्सालय में आबादी और मरीजों की क्षमता के अनुसार अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बताया। उसके बाद वे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान कर गए।

01 1 https://jaivardhannews.com/chief-secretary-usha-sharma-was-shocked-to-see-the-ground-condition-of-hospital-education-and-sports-in-rajsamand/

कुंवारिया में मिर्च फसल की खेती देखी

मुख्य सचिव शर्मा ने कुंवारिया के किसान मांगीलाल जाट के खेत में मिर्च उत्पादन का अवलोकन किया ओर एक माह में बड़ी मिर्ची आने पर किसान मांगीलाल को मिर्ची की पैदावार बढ़ाने की बात कही। कलेक्टर नीलाभ सक्सेना के नवाचार की तारीफ करते हुए किसानों से फसल के बारे में चर्चा की। आर्थिक लाभ के बारे में जानकारी लेकर उन्हें इससे आय में वृद्धि के लिए कहा। इस दौरान कृषि विभाग के उपनिदेशक केसी मेघवंशी, हॉर्टिकल्चर के सहायक निदेशक नरेंद्रसिंह, कृषि विभाग के सहायक निदेशक संतोष दूरिया, कुंवारिया सरपंच ललित श्रीमाली, कैलाश गाैड़, व्यापार मंडल के अध्यक्ष गिरिराज मूंदड़ा आदि मौजूद थे।

03 2 https://jaivardhannews.com/chief-secretary-usha-sharma-was-shocked-to-see-the-ground-condition-of-hospital-education-and-sports-in-rajsamand/

बालिकाओं के जोश और जज्बे को देखकर मुख्य सचिव बोली बेटियां अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाएंगी पहचान

मुख्य सचिव ने कुंवारिया क्षेत्र के फियावड़ी स्कूल परिसर में चल रहे ओलंपिक अभ्यास मैच का अवलोकन करते हुए कहा कि बालिका राष्ट्रीय स्तर तक ही नहीं बल्कि ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाएगी, उनके जोश और जज्बे के खेल को देखकर काफी उत्सुक हूं। स्कूल में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने स्वागत व अगवानी की। स्कूल में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट, जिला प्रमुख रतनीदेवी, कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, एसपी सुधीर चौधरी, जिला परिषद सीईओ उत्साह चौधरी, एसीईओ भुवनेश्वरसिंह, विकास अधिकारी नीता पारीक, तहसीलदार हिम्मतसिंह राव, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र घग्गड, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नूतन प्रकाश जोशी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मनोज कुमारी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरोत्तम दाधीच, फियावड़ी सरपंच सुरेशचंद्र जाट, सहायक अधिकारी राजेश जोशी, खेल अधिकारी चांद खां, शिक्षा विभाग के अधिकारी, स्कूल के स्टाफ, बच्चे और ग्रमीणजन मौजूद हैं।