पुलिस के विशेष अभियान के तहत देवगढ़ थाना पुलिस ने एक दर्जन वांछित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा संदिग्ध आरोपियों को लेकर धरपकड़ की गई। जिसमें पुलिस ने अलग- अलग टीमें गठित कर संभावित ठिकनों पर दबिश दी। जहां पर पुलिस ने एक दर्जन से अधिक आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
थानाधिकारी प्रीति रत्नु ने बताया कि डीएसपी भीम राजेन्द्रसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के संदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिए सोमवार रात में पुलिस ने 5 स्थानों पर अलग-अलग टीमें बनाकर वांछित व अन्य बदमाशों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इस पर इन ठिकानों पर 12 संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें थाने पर लाकर पूछताछ की गई। पूछताछ में कोई भी आरोपी संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। व्यक्तियों की गतिविधियां संदिग्ध पाए जाने पर सभी को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
ये है आरोपी
- पुलिस ने पटेलाल पुत्र मुनगुलाल यादव निवासी बहेरवा अर्थापुर जिला सीतापुर (उत्तरप्रदेश),
- साजिद पुत्र हलीहसन निवासी करेसवा खुर्द थाना आर्दशमण्डी जिला सांभली उत्तरप्रदेश,
- कासिम पुत्र ईलियाज निवासी कसेरवा खुर्द,
- तालिम पुत्र जमील निवासी करेसवा खुर्द
- वाजिद पुत्र शौकिन निवासी बिराल तहसील बड़ौद जिला बागपद उतरप्रदेश,
- इमरान पुत्र इस्लाम निवासी जीढाणा थाना कान्दला जिला सांगली उत्तरप्रदेश,
- वसीम पुत्र समसार निवासी रमाला थाना बिराल जिला बागपद,
- नाजिम पुत्र शौकिन निवासी गांगनोली थाना दोगट जिला बागपद उतरप्रदेश,
- विष्णु पुत्र मुन्नानाथ निवासी ददियाखेड़ी थाना विक्रमगढ़ जिला रतलाम मध्यप्रदेश,
- अमरनाथ पुत्र मोहननाथ निवासी ददियाखेड़ी थाना विक्रमगढ़ जिला रतलाम मध्यप्रदेश,
- रामसागर पुत्र प्रभुनाथ निवासी रनायरा पीर थाना जारड़ा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश
- अर्जुननाथ पुत्र लालुनाथ निवासी डेयरी थाना विक्रमगढ़ आलोट जिला रतलाम मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया।