Rajsamand : जिला मुख्यालय स्थित श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस के मुख्यालय पर मंगलवार को मेवाड़ तेरापंथी कांफ्रेंस के अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र कच्छारा कांकरोली की अध्यक्षता व विशिष्ठ अतिथि कॉन्फ्रेंस के मुख्य संरक्षक राजकुमार फतावत उदयपुर के सानिध्य में कॉन्फ्रेंस कार्य समिति सदस्यों की बैठक संपन्न हुई ।
Rajsamand news : बैठक का शुभारंभ ललित बापना बिनोल के द्वारा नवकार महामंत्र के सामूहिक संगान के साथ हुआ। कॉन्फ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र कोठारी (विकास) केलवा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। इस दौरान कॉन्फ्रेंस के महामंत्री भूपेंद्र चोरडिया कांकरोली द्वारा गत बैठक का विस्तार से वाचन किया गया। उन सभी प्रस्तावो का ओम अर्हम की ध्वनि के साथ अनुमोदित किया गया। मेवाड़ कांफ्रेंस के कोषाध्यक्ष कमलेश कच्छारा कांकरोली द्वारा आय व्यय का हिसाब कार्य समिति बैठक में रखा गया। जिसे सर्व समिति द्वारा पारित किया गया। बैठक में मेवाड़ कांफ्रेंस के अध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा ने अपने अल्प कालीन समय में आयोजित किए गए निशुल्क मेडिकल कैंप्स सहित कराये गए कार्यों की जानकारी देते हुए महासभा द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुसार मेवाड़ तेरापंथी कांफ्रेंस के चुनाव 31 मई पूर्व कराए जाने की जानकारी दी। चुनाव पर चर्चा व विचार विमर्श करने के बाद आम सदन द्वारा 31 मई 2024 को श्री मेवाड़ जैन श्वेताम्बर तेरापंथी कांफ्रेंस के चुनाव कराए जाने की घोषणा की।
वार्षिक सम्मेलन के साथ होंगें चुनाव
मेवाड़ कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष देवेंद्र कच्छारा के अनुसार 31 मई को श्री मेवाड़ जैन श्वेतांबर तेरापंथी कॉन्फ्रेंस मुख्यालय कांकरोली पर वार्षिक सम्मेलन के दौरान चुनाव भी होगे। वही कार्य समिति की बैठक में मुख्य संरक्षक राजकुमार फतावत उदयपुर ,मेवाड़ कांफ्रेंस के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह कर्णावट उदयपुर, लाभचंद हिंगड़ आमेट, गणपत मेडतवाल राजाजी का करेड़ा हाल सुरत निवासी सहित अन्य वक्ताओ ने भी अपने विचार रखें।
Rajsamand Today News : कार्यक्रम में ये रहे मौजूद
बैठक में हस्ती डागा कांकरोली , बाबूलाल कोठारी केलवा, सुरेश कच्छारा काकरोली, बलवंत रांका भीलवाड़ा, भगवतीलाल बोर्दिया पुर, कैलाश पोखरणा देवगढ़, प्रकाश मेहता रेलमगरा, चंद्रप्रकाश पगारिया नाथद्वारा, गणपत चौधरी सरदारगढ़, मंजू शोभावत, मंजू बडोला, लाड मेहता राजनगर, लता मादरेचा, विजयलक्ष्मी सोनी, प्रकाश मेहता देवगढ़, विनय कोठारी , दिनेश मुथा नाथद्वारा, नरेंद्र बोहरा केलवा, निर्मल गेलडा आमेट,जीवनलाल सोनी रेलमगरा, निखिल कच्छारा, देवीलाल बापना सरदारगढ़, महेंद्र बोहरा आमेट, सुभाष सामोता नाथद्वारा, नवीन चोरडिया, सीए नवीन वागरेचा भीलवाडा, दीपक चोरडिया काकरोली, दलीचंद कच्छारा आमेट, बाबूलाल बाबेल लावासरदारगढ सहित उदयपुर, नाथद्वारा, भीलवाड़ा, राजनगर, केलवा, देवगढ़, सरदारगढ़, रेलमगरा, राजाजीकाकरेडा सहित मेवाड़ संभाग भर से सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन दीपक चोरडिया ने किया। कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष बलवंत रांका भीलवाड़ा ने आभार व्यक्त किया। बैठक के अंतिम चरण में आचार्य श्री भिक्षु की स्तुति के साथ व राष्ट्रगान संगान के साथ समापन हुआ।