School Trip https://jaivardhannews.com/educational-trip-dora-kids-pre-school/

Educational trip : आजकल छोटे बच्चो का मानसिक स्तर काफी तेज है। किसी भी चीज़ को देखकर जल्दी से उसे समझने लगते है। डोरा किड्स प्री स्कूल की डायरेक्टर सीमा जोशी का कहना है कि इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए बच्चो को एजुकेशनल ट्रिप पर थर्ड स्पेस, उदयपुर ले जाया गया। जहाँ पर बच्चो के मानसिक व शारीरिक विकास को लेकर काफी कुछ चीज़ें है।

School Trip : डायरेक्टर जोशी ने बताया कि थर्ड स्पेस द्वारा छोटे बच्चो के लिए काफी सारी एजुकेशनल एक्टिविटीज़ करवाई जाती है जिसके माध्यम से बच्चो को काफी कुछ बड़ी आसानी से समझने में आने लगता है। स्कूल की अध्यापिका माधवी पालीवाल, करुणा टेलर व नेहा शर्मा द्वारा इन बच्चो के जीवन की शुरुआती नींव को सही दिशा व इनके अंदर की प्रतिभाओं को उभारने हेतु क्लास रूम स्टडी के साथ साथ डिजिटल स्टडी के माध्यम से भी पढ़ाया जा रहा है, जिससे की आगे चलकर भविष्य में बच्चा मजबूती से किसी भी क्षेत्र में आगे बढ़ सके। एजुकेशनल ट्रिप को लेकर इनका कहना है कि हमे बच्चो को सिर्फ क्लास रूम स्टडी तक सीमित नही रखना चाहिए, इन्हें जितना बाहर की चीज़ों के बारे में पढ़ाई के माध्यम से बताया जाएगा, उतना ही इन्हें बेसिक चीज़ों का ज्ञान प्राप्त होगा। थर्ड स्पेस उदयपुर में बच्चो को आर्ट एंड क्राफ्ट, माइंड गेम्स एक्टिविटीज़ से लेकर भू एवं शोर मंडल को एक वीडियो क्लिप के माध्यम से समझाया गया। साथ ही बच्चो ने खेलकूद के साथ कई सारी आधुनिक चीज़ों के माध्यम से एक्टिविटीज़ का आनंद उठाया ।