Highcourt notice in rajsamand MP or MLA 1 https://jaivardhannews.com/vishvraj-singh-mewar-notice-from-high-court/

Vishvraj Singh mewar : राजसमंद. लोकसभा चुनाव में सांसद के नामांकन पत्र में संलग्न शपथ पत्र में झूठी, गलत जानकारी देकर चुनाव लड़ने के आरोप में हाईकोर्ट जोधपुर द्वारा राजसमंद सांसद महिमा कुमारी, उनके पति व नाथद्वारा विधायक विश्वराजसिंह मेवाड़ को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही सांसद के नामांकन में प्रस्तावक राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी पर दो जगह मतदाता पहचान पत्र बनाने की विरोधाभासी जानकारी के आरोप में हाईकोर्ट दीप्ति के अलावा दो अन्य को नोटिस दिया है।

Royal Family Udaipur : यह नोटिस राजसमंद के अधिवक्ता व लोकसभा चुनाव में सांसद प्रत्याशी जितेंद्र कुमार खटीक की पेश चुनाव याचिका को स्वीकार करने के बाद हाईकोर्ट के जस्टिस मदन गोपाल व्यास की बेंच ने नोटिस जारी किए। साथ ही 16 दिसंबर 2024 को सुनवाई की तारीख तय करते हुए जवाब तलब किया है। अधिवक्ता जितेंद्र कुमार खटीक ने 8 जुलाई 2024 को चुनाव में गलत तरीके से नामांकन पेश करने, वोटरों को लालच देने व अवैध तरीके से विधि विरुद्ध चुनाव जीतने के मामले में याचिका दायर की। याचिका में आरोप है कि लोकसभा चुनाव 2024 में महिमा कुमारी और उनके पति विश्वराज सिंह ने संपत्ति को लेकर झूठे व गलत शपथ पत्र पेश किए। फिर भी निर्वाचन अधिकारी द्वारा नामांकन पत्र को अस्वीकार नहीं किए। शपथ पत्र में संपत्तियों के बारे में जानकारी भी अलग अलग थी। बताया कि महिमा कुमारी ने नामांकन पत्र के साथ संलग्न शपथ पत्र में 5 लोगों के पेन कार्ड नंबर अंकित बताए, जबकि उनके पति विश्वराज सिंह ने शपथ पत्र में 4 पेन कार्ड नंबर अंकित किए गए। इस तरह पति व पत्नी यानि विश्वराजसिंह और उनकी पत्नी महिमा कुमारी ने अलग अलग जानकारी शपथ पत्र में भरी है, जो स्वत: ही भ्रामक व झूठी प्रतीत हो रही है।

Notice from high court : पति व पत्नी ने दी विरोधाभासी जानकारी

Notice from high court : एडवोकेट जितेंद्र कुमार खटीक ने याचिका में बताया कि पति विश्वराजसिंह का कहना है कि 50 लाख की 8 सम्पत्तियां है, जबकि उनकी पत्नी महिमा कुमारी ने शपथ पत्र में बताया कि उनके पति विश्वराजसिंह के पास 75 लाख की 12 सम्पत्तियां है। दोनों में विरोधाभासी जानकारी देने के दस्तावेजी साक्ष्य है। इसी आधार पर उनकी चुनाव याचिका हाईकोर्ट में स्वीकार हुई और सांसद महिमा कुमारी, विश्वराजसिंह को नोटिस जारी कर जवाब मांगे गए हैं।

Mahima Kumari mewar : राजसमंद MLA पर भी गलत जानकारी देने के आरोप

Mahima Kumari mewar : अधिवक्ता खटीक द्वारा प्रस्तुत चुनाव याचिका में बताया कि राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने विधानसभा चुनाव 2023 में नामांकन के साथ राजसमंद का वोटर कार्ड पेश किया था। इससे पहले जब राजसमंद में 2021 में विधानसभा के उप चुनाव हुए थे, तब दीप्ति ने उदयपुर का वोटर कार्ड नामांकन के साथ प्रस्तुत किया था। इस तरह एक व्यक्ति के दो दो वोटर कार्ड कैसे बनवा सकता है। राजसमंद में विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान रिटर्निंग अधिकारी के सामने आपत्तियां उठाने के बावजूद चुनाव शून्य घोषित नहीं किया।

MLA Deepti Maheshwari : मतदाता को लुभाने पर वी मार्ट प्रबंधक को भी नोटिस

MLA Deepti Maheshwari : चुनाव याचिका में वी मार्ट मॉल का उपयोग मतदाताओं को लुभाने के लिए करने का आरोप है। चुनाव के दौरान मतदाताओं को सामान (फ्री बीज) दिया गया था, ताकि सीधे तौर पर पकड़ नहीं सके। इसके लिए नगरपरिषद राजसमंद आयुक्त , राजसमंद रिटर्निंग अधिकारी, मुख्य चुनाव अधिकारी, और वी मार्ट मॉल कांकरोली के प्रबंधक को भी रेस्पॉन्ड नोटिस जारी किए गए हैं।

Author