नशे ने क्या से क्या कर दियारूनशे ने सरकारी शिक्षक को बना दिया वाहन चोरए इतनी स्मैक लेने लगा कि 36 हजार वेतन भी कम पड़ा
एक सरकारी शिक्षक को नशे की ऐसी लथ लगी कि तलब मिटाने के लिए प्रतिमाह मिलने वाली तनख्वाह कम पड़ गई और वाहन चुराने लग गया। यह मामला सांचौर का है, जहां स्मैक का नशा करने वाला एक सरकारी शिक्षक टू व्हीलर चुराने लग गया।
इस खुलासा तब हुआ जब सीसीटीवी फुटेज खंगालती हुई पुलिस उस तक पहुंच गई। गत 24 जून को बाइक चुराने के मामले में में पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार करते हुए चोरी की बाइक भी जब्त कर ली है। इस मामले में सरनाऊ व हाल सांचौर की रमेश कॉलोनी निवासी सुरेश कुमार पुत्र किशनाराम (तेतरवाल) विश्नोई को गिरफ्तार किया है।
सुरेश कुमार 2018 की भर्ती में तृतीय श्रेणी शिक्षक बना था। पहली पोस्टिंग गोलासन स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीखा भील की ढाणी में हुई। वर्तमान में राजकीय प्राथमिक विद्यालय गरडाली में नियुक्त है।
पुलिस के अनुसार आरोपी स्मैक समेत नशों का आदी बन चुका था। अभी 36095 रुपए मासिक वेतन भी नशे में कम पड़ रहा था क्योंकि वह रोज डेढ़ हजार रुपए खर्च करने लगा था। सुरेश कुमार का पूरा परिवार शिक्षित होने के साथ.साथ सरकारी नौकरी में भी है। पिता सरकारी शिक्षक हैं। बहन पटवारी और भाई लैंब असिस्टेंट के पद पर कार्यरत है।