Mosam Update Rajasthan 1 https://jaivardhannews.com/cold-wave-alert-and-rajasthan-ka-mosam/

Cold Wave Alert : राजस्थान इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। अगले तीन दिनों तक प्रदेश में सर्द हवा और शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभागों के जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। उत्तरी हवाओं के कारण इन क्षेत्रों के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। ठंड बढ़ने के चलते 20 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।

Mosam Update Rajasthan : सर्दी का असर: 6 जिलों में शीतलहर अलर्ट

Mosam Update Rajasthan : प्रदेश के जयपुर, बीकानेर, भरतपुर, अलवर, करौली और धौलपुर जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिनों तक इन जिलों में दिन और रात के तापमान में गिरावट बनी रहेगी।

Weather Update Rajasthan : 20 जिलों के स्कूलों में छुट्टियां

Weather Update Rajasthan : सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने 20 जिलों में स्कूलों में 11 जनवरी तक छुट्टियां घोषित करने का आदेश जारी किया है। पहले ही 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां थीं। 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती की छुट्टी के बाद 7 जनवरी से स्कूल खुलने थे। लेकिन ठंड बढ़ने के कारण 7 और 8 जनवरी को जयपुर और अन्य जिलों में स्कूल बंद रहे।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Whatsapp-Channel-01-1024x116.jpg

Rajasthan Ka Mosam : कोल्ड-डे का प्रभाव अभी बाकी

Rajasthan Ka Mosam : मौसम विभाग के अनुसार, 11 जनवरी से प्रदेश में मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं। फिलहाल 8 से 10 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान के साथ-साथ पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर व कोटा संभागों में कोल्ड-डे का हल्का असर रहेगा।

ये भी पढ़ें : SBI Healthcare Opportunity Fund : 10 हजार निवेश कर छोड़ दो, 1.85 करोड़ मिलेंगे, देखिए

Rajasthan Temprature : पिछले 24 घंटे का तापमान रिकॉर्ड

Rajasthan Temprature : पिछले 24 घंटों में सर्दी का असर सबसे ज्यादा धौलपुर और करौली जिलों में देखा गया। धौलपुर में दिन का अधिकतम तापमान सिर्फ 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। करौली में कोहरे और शीतलहर के चलते दिन का अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

अन्य जिलों में भी ठंड ने रिकॉर्ड तोड़े। श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 17.7 डिग्री, कोटा में 18.1 डिग्री और बारां में 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। माउंट आबू में यह तापमान 15.8 डिग्री और फतेहपुर में 19.5 डिग्री रहा। अलवर में दिन का अधिकतम तापमान 14.2 डिग्री और पिलानी में 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इन दिनों राजस्थान में न्यूनतम तापमान औसत से ऊपर दर्ज हो रहा है। भीलवाड़ा, पिलानी, चित्तौड़गढ़, सीकर, फलोदी और चूरू जैसे शहरों में यह तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री अधिक रहा। हालांकि, दिन का अधिकतम तापमान औसत से काफी नीचे बना हुआ है।

Winter Leave School : स्कूलों की छुट्टियां और विशेष निर्देश

Winter Leave School : प्रदेश के कई जिलों में सर्दी के कारण कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। डीडवाना कुचामन में कक्षा 5 तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहे। सर्दी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह फैसला लिया है।

Rain alert in Rajasthan : 11 जनवरी से बदलेगा मौसम

Rain alert in Rajasthan : मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, 11 जनवरी से प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। बादल छाने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के कारण हो सकती है, जो उत्तरी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में असर डालेगा। बारिश के कारण तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है और ठंड में कमी आएगी।

ठंड का रिकॉर्ड और जनजीवन पर असर

25 दिसंबर से शुरू हुई ठंड ने प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। बाजारों में रौनक कम हो गई है और सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है। कई जिलों में लोगों ने अलाव जलाकर ठंड से बचने का प्रयास किया। सर्दी के कारण बीकानेर, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभागों में ट्रेनों की आवाजाही पर भी असर पड़ा है।

This image has an empty alt attribute; its file name is Jaivardhan-News-Telegram-Channel-01-1024x115.jpg

सावधानियां और सुझाव

मौसम विभाग ने नागरिकों को ठंड से बचने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की सलाह दी है। बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने और ठंडी हवा से बचने की अपील की गई है। स्कूल प्रशासन को निर्देश दिया गया है कि वे स्कूलों में हीटर और अन्य जरूरी इंतजाम करें। राजस्थान में शीतलहर के कारण ठंड अपने चरम पर है। उत्तरी हवाओं के कारण ठंड और भी बढ़ने की संभावना है। हालांकि, 11 जनवरी के बाद मौसम में बदलाव और बारिश के आसार हैं, जिससे राहत मिल सकती है। फिलहाल, प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम और नागरिकों की सतर्कता ही ठंड से बचाव का एकमात्र उपाय है।

राजस्थान में शीतकालीन अवकाश : जिलावार विवरण

राजस्थान के कई जिलों में कड़ाके की ठंड के कारण स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है। नीचे दिए गए तालिका में आप विभिन्न जिलों में अवकाश की अवधि देख सकते हैं:

जिलाअवकाश की अवधि
जयपुर8 जनवरी तक
करौली8 जनवरी तक
टोंक8 जनवरी तक
कोटा8 जनवरी तक
दौसा7 जनवरी तक
डीग9 जनवरी तक
भरतपुर9 जनवरी तक
धौलपुर9 जनवरी तक
बारां9 जनवरी तक
अलवर11 जनवरी तक
हनुमानगढ़11 जनवरी तक
श्रीगंगानगर11 जनवरी तक
कोटपूतली-बहरोड़11 जनवरी तक
सवाई माधोपुर11 जनवरी तक
झालावाड़11 जनवरी तक
चूरू11 जनवरी तक
खैरथल – तिजारा11 जनवरी तक

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com