शादी के दिन घर में शहनाइयां बज रही थी लोग खुशियां मना रहे थे, लेकिन ये खुशियां ज्यादा देर नहीं रही। क्योंकि दुल्हे ने फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली। घटना की भनक लगते है खुशियों पर मातम पसर गया। एक दिन पहले दुल्हे की बिंदोली निकाली थी लेकिन शादी वाले दिन दुल्हे ने आत्महत्या कर ली ।
जोधपुर जिले के तिलवासनी गांव में एक युवक ने अपनी शादी के चंद घंटे पहले फंदा लगा जान दे दी। घर में उसकी बारात रवानगी की तैयारियां चल रही थी। घर मे छाई खुशियां मातम में बदल गई। शादी से ठीक पहले युवक की आत्महत्या का कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। हालांकि परिजनों ने युवक को मानसिक रोग से ग्रस्त बताया। उसके पास से किसी प्रकार का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
थानाधिकारी अचलदान ने बताया कि आसिफ ऊर्फ अशोक पुत्र गायड़ खान मिरासी निवासी तिलवासनी ने घर में फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई निशार पुत्र गायड खान ने रिपोर्ट में बताया कि मेरे भाई की शादी रात को होनी थी। रविवार शाम को बारात पाली जिले के सोजत सिटी तहसील के रेंदडी ग्राम जानी थी। लेकिन दोपहर को लगभग एक बजे घर में ही फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। रिपोर्ट में बताया कि मेरा भाई मानसिक रोग से ग्रस्त था। हम कोई कार्यवाही नहीं चाहते। एक दिन पूर्व शनिवार सायं को गाजे बाजे व धूम धड़ाके से युवक की बंदोली निकाली गई थी। लेकिन रविवार को दोपहर का अचानक युवक फंदे पर लटक गया। परिजनों को पता लगते ही नीचे उतारकर पीपाड़ सिटी अस्पताल लेकर गये। जहां उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद शव परिजनों को सौप दिया और बाद में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों का कहना है कि सुबह तक वह एकदम ठीक था औप काफी प्रसन्न नजर आ रहा था। दोपहर में यकायक उसने यह कदम उठा लिया।