01 56 https://jaivardhannews.com/lightning-fell-while-ripping-a-tree-one-died-painfully/

आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। भाई-बहन और जीजा बाइक पर जा रहे थे तभी अचानक बारिश शुरू हो गई। तीनों बारिश से बचने के लिए एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। आकाशीय बिजली पेड़ को चीरते हुए मौत बनकर गिरी। इसमें भाई की मौत हो गई और दो झुलस गए।

मामला डूंगरपुर का है। घायलों को सागवाड़ा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने डूंगरपुर समेत राजस्थान के 31 जिलों में मंगलवार को बिजली गिरने की चेतावनी जारी की थी। पुलिस के अनुसार खूंटवाड़ा निवासी गोविंद (18) पुत्र शंकर बुझ, माणकपुरा सागवाड़ा निवासी बहन वर्षा व जीजा मुकेश सोमवार रात को मोटरसाइकिल से खूंटवाड़ा जा रहे थे। रात के समय अचानक बारिश के दौर शुरू हो गया तो भाई, बहन और जीजा पंचकुंडी स्कूल के सामने एक नीम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आसमान में आकाशीय बिजली कड़की और पेड़ को चीरते हुए तीनों पर गिरी, जिससे तीनो गंभीर रूप से झुलस गए। तीनो घायलों को कुंआ अस्पताल से सागवाड़ा में भर्ती करवाया, जहां भाई गोविंद की मौत हो गई।

बिजली गिरने से झुलसी बहन वर्षा व जीजा मुकेश का इलाज जारी है। घटना की सूचना पर कुंआ थाना पुलिस मौके पर पंहुची ओर घटना की जानकारी ली। इधर घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। मंगलवार को सागवाड़ा अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक गोविंद 8 बहनों के बीच परिवार में कमाने वाला वहीं था। गोविंद बड़ा भाई था ओर मजदूरी करता था। उसकी कमाई से ही परिवार चलता था, जबकि एक छोटा भाई और है लेकिन पिछले साल हुए एक हादसे में उसकी आंख चली गई थी। ऐसे में बड़े भाई की मौत से परिवार सदमे में है। वही अब इस परिवार में कमाने वाला भी कोई नहीं रहा।