बैंक के कर्मचारी ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर बैंक से 5.95 लाख रुपए और दो चेक बुक चोरी कर ली। शातिर आरोपी ने बैंक का सीसीटीवी फुटेज बंद कर दिया। इसके बाद अलमारी में रखे नदक रुपए चोरी कर लिए। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो चाेरी का राज खुला।
राजसमंद शहर के भूमि विकास सहकारी बैंक में रविवार रात बैंक के ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित चचेरे भाई ने सीसीटीवी कैमरा बंद करने के बाद ताला ताेड़कर अलमारी में रखे 5 लाख 95 हजार रुपए सहित दाे हस्ताक्षरशुदा चैक बुक चुरा ली। पुलिस ने प्रथम दृष्टया बैंक कर्मचारियाें की मिलीभगत मानते हुए संग्दिध कर्मचारियाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ की ताे राज सामने आया। पुलिस ने दाेनाें चचेरे भाइयाें काे गिरफ्तार कर राशि बरामदगी का प्रयास शुरू कर दिए है।
डीएसपी बेनीप्रसाद मीणा ने बताया कि भूमि विकास सहकारी बैंक के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी किशाेर नगर मंडा निवासी सुरेंद्रसिंह और चचेरे भाई महिपालसिंह बैंक में रखी अलमारी का ताला ताेड़कर 5 लाख 95 हजार रुपए की नकदी सहित और दाे हस्ताक्षरयुक्त चैकबुक चुराकर ले गए थे। पुलिस ने देखा ताे सीसीटीवी कैमरा बंदकर एक कमरे का ताला ताेड़कर अलमारी के पास गए, जहां अलमारी का ताला ताेड़कर अलमारी में रखे 5 लाख 95 हजार रुपए की नकदी और दाे हस्ताक्षरयुक्त चैक बुक ले गए थे। पाेश क्षेत्र में बाहरी व्यक्ति चाेरी नहीं कर सकता ताे पुलिस ने कर्मचारियाें से पूछताछ करना शुरू किया। इससे आराेपियाें ने राज खाेल दिया। साेमवार सुबह जब कर्मचारी बैंक पहुंचे ताे सामान बिखरा देखकर हक्के बक्के रह गए।
पुलिस काे सूचना देकर माैके पर बुलाया और प्रकरण दर्ज करवाया। माैके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक साक्ष्य जुटाए और संग्दिधता के आधार पर बैंक कर्मचारियाें से पूछताछ की गई। इसमें दाे कर्मचारियाें की मिलीभगत हाेने की शंका के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। बताया जा रहा है हाल में संविदा पर आए कर्मचारी की चाेरी करने में संभावना जताई जा रही हैं। कितने बदमाश साथ में थे इसकी भी जानकारी ली जा रही हैं। शहर के बीच कलेक्ट्री और एसपी ऑफिस के बीच सहित पुलिस कंट्राेल रूम के 50 मीटर की दूरी पर पुरानी कलेक्ट्री परिसर में भूमि विकास सहकारी बैंक स्थित है। बैंक शहर का सबसे पाेश क्षेत्र हाेकर सुरक्षित भी है। ऐसे में बाहरी व्यक्ति के इस स्थान पर चाेरी करना संभव नहीं है। पुलिस ने इसी एंगल से जानकारी करते हुए कर्मचारियाें से पूछताछ करना शुरू कर दिया है।