बीड़ में बकरियां चराने गई दो बालिकाओं की नाड़ी में डूबने से उनकी मौत हो गई। हुआ यूं कि दोपहर में प्यास लगी तो दोनों बालिकाएं नाड़ी पानी पीने गई। एक का पैर फिसला तो वह अंदर गिर गई। दूसरी ने उसे बचाने का प्रयास किया तो वह भी डूब गई। इससे दोनों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
जोधपुर जिले के ओसियां उपखण्ड मुख्यालय से के पास समदड़ी गांव सरहद में मंगलवार को दो बालिकाओं की नाडी में डूबने से मौत हो गई। घटना की सूचना जब क्षेत्रीय विधायक दिव्या मदेरणा को मिली तो उन्होंने ततपरता से कार्यवाही करते हुए ओसियां एसडीएम रेगर को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए। बाद में विधायक दिव्या स्वयं भी मौके पर पहुंची। उन्होंने दोनों बच्चियों के परिजनों को सांत्वना प्रदान की।
एसडीएम रतनलाल रेगर विधायक के जन सुनवाई कार्यक्रम से ओसियां लौट ही रहे थे कि बीच रास्ते में विधायक मदेरणा से निर्देश मिलते ही घटना स्थल के लिए रवाना हो गए। एसडीएम रेगर ने बताया कि समदड़ी निवासी हसीना (13) पुत्री शेराराम जाति नट तथा मोनिका (10) पुत्री बचनाराम जाति नट निवासी समदड़ी की मंगलवार दोहपर बाद बकरियां चराते समय प्यास लगने पर समदड़ी स्कूल के पास नाडी में पानी पीने पहुंची। जहां सम्भवतया पैर फिसलने से एक बालिका पानी में गिर गई होगी। उसे बचाने के चक्कर में दूसरी की भी पानी में उतरी होगी और डूबने से दोनों की मौत हो गई।
दो बालिकाओं के एक साथ नाडी के पानी में डूबने की सूचना मिलने पर नाडी पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई। उधर दोनों मृतक बालिकाओं के परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। एसडीएम रतनलाल रैगर ने बताया कि एक बच्ची के शव को बाहर निकाला जा चुका है। दूसरी बच्ची के शव की तलाश की जा रही है।