01 3 https://jaivardhannews.com/when-the-junk-business-stopped-in-the-lockdown-they-started-stealing-two-arrested-for-pipeline-theft/

लॉकडाउन के बाद कबाड़ी का धंधा बंद होने पर चोरी करने लेगे। शहर में चोरियां बढऩे पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की तो दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

उदयपुर की टीडी थाना पुलिस ने पाइप लाइन चोरी के मामले में 12 घण्टे में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 590 किलो लोहा भी बरामद किया है। जो हिंदुस्तान जिंक की पाइप लाइन से चुराया हुआ था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि लॉक डाउन के बाद कबाड़ का धंधा मंदा होने की वजह से आरोपियों ने जुर्म की राह चुनी थी। थानाधिकारी गोपालकृष्ण परमार ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक के अधिकारियों ने रिपोर्ट दी कि टीडी डेम से टीडी बस स्टैंड तक बिड की पाइप लाइन है। जो काफी समय से बंद पड़ी हुई थी। पाइप लाइन के कई हिस्सों में कुछ बदमाशो में तोडफ़ोड़ कर लोहा चोरी कर लिया। प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की तो वारदात में इसी इलाके के नाम सामने आये।

थानाधिकारी ने बताया नाथू कालबेलिया और कनु को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर पाइप लाइन से चोरी हुआ 5 क्विंटल 90 किलो लोहा भी बरामद कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी लोक डाउन के बाद से ही कबाड़ का धंधा मंदा होने की वजह से चोरी की वारदात को अंजाम देने लगे थे। ऐसे में पुलिस अब पूर्व में की गई वारदातों का भी पता लगाने में जुटी है।