01 32 https://jaivardhannews.com/fearing-the-police-the-absconding-accused-has-been-disguised-as-a-sadhu-for-25-years-the-police-arrested-the-vicious-man-like-this/

मारपीट के मामले में पिछले 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी ने पुलिस ने बचने के लिए साधु के वेश में फरारी काट रहा था। आरोपी ने साधु बनकर घूमता था ताकि वह पुलिस के हाथ न लगे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने निगराई बढ़ाई तो आरोपी को उसके घर से ही दबोच लिया।

मारपीट के एक मुकदमे में पिछले 25 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को जयपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से बचने के लिए आरोपी अपने ठिकाने बदलता रहता था। साथ ही वेश बदलकर साधु बनकर घूमता था। ताकि वह पकड़ा नहीं जा सके। ज्योंही वह रात के वक्त परिवार से मिलने के लिए साधु बनकर घर पहुंचा। तभी सांगानेर सदर थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जानकारी में सामने आया कि गिरफ्तार दुर्गालाल पिछले कई वर्षों से अजमेर में अलग अलग जगह साधु बनकर फरारी काट रहा था। वह घर पर भी कई महीनों में परिजनों से मिलने इसी वेशभूषा में आता था।

डीसीपी (साउथ) हरेंद्र महावर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दुर्गालाल भोपा (65) है। वह जयपुर ग्रामीण जिले में फागी तहसील के गांव पहाड़िया का रहने वाला है। करीब 25 साल पहले दुर्गालाल के खिलाफ मारपीट का एक मुकदमा सांगानेर सदर थाने में दर्ज हुआ था। जिसमें वह फरार हो गया। तब कोर्ट ने दुर्गालाल के खिलाफ स्टैंडिंग वारंट जारी कर दिया।

पुलिस ने कई बार दुर्गालाल को तलाश करने की कोशिश की। लेकिन उसका पता नहीं चला। सोमवार देर रात सांगानेर सदर थानाप्रभारी हरिपाल सिंह राठौड़ को सूचना मिली कि दुर्गालाल अपने परिवार से मिलने आया है। तभी पुलिस ने पहाड़िया गांव पहुंचकर दुर्गालाल को धरदबोचा। यह कार्रवाई में स्पेशल टीम में शामिल कांस्टेबल बद्रीलाल ने अहम भूमिका निभाई।